मुंबई, 18 सितंबर (वि.प्र.)
मध्य रेलवे ने महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया. इस अभियान का उद्देश्य रेलवे परिसर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना है. मध्य रेलवे के महाप्रबंधक धर्मवीर मीना ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के प्रतिष्ठित महाप्रबंधक कार्यालय भवन में प्रमुख विभागाध्यक्षों, मुख्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता ही सेवा शपथ दिलाई. इस दौरान, महाप्रबंधक मीना ने 11 महिलाओं की एक टीम को पीपल का पौधा सौंपा, जिन्होंने पर्यावरण और स्वच्छता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए कार्यालय के बगीचे में इसे लगाने से पहले पौधे के साथ पदयात्रा की. इस अभियान के तहत मध्य रेलवे के मुख्यालय और सभी मंडलों के अधिकारी और कर्मचारी स्वच्छता प्रयासों के लिए सालाना 100 घंटे योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.