केईएम हॉस्पिटल के विख्यात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद पंडित का निधन

    21-Sep-2024
Total Views |
 
d
 
पुणे, 20 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
केईएम हॉस्पिटल के विख्यात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद पंडित का हार्ट अटैक के तीव्र झटके से निधन हो गया. उन्होंने 82 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. उन्हें एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियों एवं एक बेटे का समावेश है. डॉ. आनंद पंडित ने बच्चों की बीमारियों के सही निदान एवं अवधि से पहले जन्म लेने वाले व अन्य किसी तरह की खतरनाक बीमारी की चपेट में आए नवजात शिशुओं की चिकित्सा के क्षेत्र को नया आयाम स्थापित किया. डॉ. बानू कोयाजी के साथ तीन दशकों से ज्यादा समय से कार्य करते हुए एक छोटे से क्लीनिक को एक बड़े हॉस्पिटल तक पहुंचाने की यात्रा उन्होंने सफलतापूर्वक पूर्ण की. 1967 में बालरोग चिकित्सा विभाग की स्थापना के बाद केईएम हॉस्पिटल को एक नई पहचान मिली. फिर 1977 में एनआईसीयू की स्थापना में भी उनका उल्लेखनीय योगदान रहा. विकास एवं बर्ताव की समस्या से ग्रस्त बच्चों के लिए निदान व चिकित्सा सुविधा प्रदान करने वाले केईएम हॉस्पिटल में सन 1979 में टीडीएच रिहैबिलिटेशन एंड मॉरिस चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना में भी डॉ. पंडित ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.