पिंपरी, 20 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत पिंपरीचिंचव ड शहर में हवा को शुद्ध करने के उपायों की योजना को मंजूरी दी गई है. तदनुसार, पिंपरी-चिंचवड़ मनपा और पुणे मनपा द्वारा पीएमपीएमएल के लिए 100 इलेक्ट्रिक बसें और 100 सीएनजी बसें खरीदी जाएंगी. इसके लिए पुणे मनपा 60 प्रतिशत और पिंपरी मनपा 40 प्रतिशत बसों के लिए भुगतान करेगी. खरीदी जाने वाली 100 सीएनजी बसों में से 40 बसों का खर्च पिंपरी-चिंचवड़ मनपा वहन करेगी. प्रशासक शेखर सिंह ने गुरुवार को संपन्न बैठक में इन बसों की खरीदी के लिए पीएमपीएमएल को 27.20 करोड़ रुपये के भुगतान को मंजूरी दे दी है. पिंपरी में मनपा के मुख्य प्रशासनिक भवन में स्व. मधुकरराव पवले सभागार में आयोजित इस बैठक में मनपा की सभा और स्थायी समिति की बैठक की मंजूरी के लिए आवश्यक विभिन्न मुद्दों को प्रशासक सिंह की मंजूरी के लिए रखा गया था.
इस अवसर पर प्रशासक शेखर सिंह ने विभिन्न विषयों को मंजूरी दी. बैठक में अतिरिक्त आयुक्त प्रदीप जांभले पाटिल, विजयकुमार खोराटे तथा अतिरिक्त आयुक्त व नगर सचिव चंद्रकांत इंदलकर सहित विषयों से संबंधित विभाग प्रमुख और अधिकारी उपस्थित थे. मनपा के प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों में पर्यावरण जागरूकता व पर्यावरण संरक्षण के प्रति रुचि पैदा करने के लिए अनौपचारिक पर्यावरण शिक्षा प्रोजेक्ट मनपा द्वारा कार्यान्वित किया जायेगा. इस प्रोजेक्ट के तहत् सितंबर से नवंबर 2024 तक 3 महीने की अवधि के दौरान मनपा के 100 स्कूलों में इस प्रोजेक्ट की 3 गतिविधियों को पायलट आधार पर लागू किया जाएगा. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण शिक्षा के अनुभवों, प्रकृति के बारे में पढ़ने, उनके आसपास के वातावरण, पर्यावरणअनुकू ल जीवन शैली के बारे में जागरूक करना है. यह गतिविधि निसर्ग जागर प्रतिष्ठान, पुणे के सहयोग से क्रियान्वित की जाएगी. प्रशासक सिंह ने इस गतिविधि के लिए 9 लाख 60 हजार रुपये के खर्च को मंजूरी दी.
बैठक में विभिन्न विषय मंजूर
पिंपरी के प्रभाग क्र. 10 सुविधा प्लॉट विकसित करने, लांडेवाड़ी में नए सिरे से बनाये जाने वाले नाबदान (वाटर संप) पर पंपिंग मशीनरी लगाने, प्रभाग क्र. 25 ताथवड़े स्थित जीवननगर से मुंबई- बेंगलुरु की ओर जाने वाले 24 मीटर चौड़े डीपी रोड का विकास और सीओईपी टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के माध्यम से इस कार्य की जांच कराने, स्मार्ट ऊर्जा प्रबंधन, स्मार्ट सुरक्षा समाधान, बिल्डिंग मैनेजमेंट आदि विभिन्न कार्यों के लिए सलाहकारों की नियुक्ति, शहर में सड़कों व फुटपाथ आदि से संबंधित विषयों को प्रशासक सिंह ने बैठक में मंजूरी दी.