अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड-रेलिया सेट समझौते पर हस्ताक्षर

21 Sep 2024 10:30:28
 
bagluru
 
  
बेंगलुरु, 20 सितंबर (आ.प्र.)
 
रक्षा क्षेत्र की नवरत्न पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने अंतरिक्ष उत्पादों के क्षेत्र में सहयोग के लिए रेलिया सेट इंक. कनाडा के साथ एक टीमिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए. टीमिंग समझौते का उद्देश्य अंतरिक्ष के क्षेत्र में बीईएल और रेलिया सेट की क्षमताओं का लाभ उठाना है.
यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो बीईएल को भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत और मेक-इन-इंडिया पहलों के अनुरूप अंतरिक्ष क्षेत्र में प्रवेश करने और अपने मौजूदा पोर्टफोलियो को मजबूत करने में सक्षम बनाएगा.
 
टीमिंग समझौते पर बेंगलुरू स्थित बीईएल के कॉर्पोरेट कार्यालय में निदेशक (विपणन) केवी सुरेश कुमार और रेलियासैट इंक के सीईओ गुरविंदर चौहान ने हस्ताक्षर किए्‌‍. इस अवसर पर बीईएल के वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती रश्मि कथूरिया, जीएम (एससीसीएस) और यूनिट हेड, बीईएल- गाजियाबाद, नीति पंडित, जीएम (एसपी), पुनीत जैन, एजीएम (मार्केटिंग), एके सिंह, एजीएम (डी एंड ई), श्री प्रकाश एसपी, एजीएम (टीपी), अभिनव पहाड़िया, एजीएम (एसपी) और केआर अमरनाथ, बिक्री निदेशक, रेलिया सेट इंडिया उपस्थित थे.
Powered By Sangraha 9.0