महाराष्ट्र में गौशालाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएंगे

21 Sep 2024 15:02:12
 
gau
 
औंध, 20 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
राज्य में गौशालाएँ न केवल पशुधन की सेवा और विकास कर रही हैं, बल्कि एक तरह से वे राज्य की संस्कृति की रक्षा और संरक्षण भी कर रही हैं. महाराष्ट्र राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष शेखर मुंदड़ा ने कहा कि गोवर्धन गोवंश योजना जैसी कई योजनाओं को लागू करके गौशालाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा. वे पशुपालन आयुक्तालय में आयोजित गौशाला संचालकों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. गोवर्धन गोवंश सेवा केंद्र योजना के तहत महाराष्ट्र राज्य और गोसेवा आयोग के माध्यम से 34 जिलों के 324 तालुकाओं में स्थित 135 गौशालाओं को 17 करोड़ 21 लाख रुपये की सब्सिडी दी गई. पशुपालन विभाग के आयुक्त सुनील कुमार देवरे, आयोग के सदस्य संजय भोसले, दीपक भगत, सुनील सूर्यवंशी, गिरीश शाह, महेंद्र संगु, जयेश शाह, नितिन मार्कंडेय और सनत गुप्ता सहित गणमान्य लोगों सहित इस बैठक में पुणे, गोंदिया, भंडारा, गढ़चिरोली, वर्धा, अमरावती, नागपुर, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर, नगर, सिंधुदुर्ग, हिंगोली, बीड़ धाराशिव आदि विभिन्न जिलों के गौशाला संचालक उपस्थित थे. सुनील कुमार देवरे ने कहा कि गोसेवा आयोग की स्थापना के बाद से काफी अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं. इससे कई किसान गौशाला बनाने की पहल करेंगे. उन्होंने वेिशास व्यक्त किया कि अधिक से अधिक गोवंश की रक्षा एवं संरक्षण किया जायेगा. सुनील सूर्यवंशी ने भी विचार व्यक्त किये.
Powered By Sangraha 9.0