बुधवार, 20 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
मनपा की जेटिंग मशीन का ट्रक जमीन धंसने के कारण 25 फीट ग-े में गिर गया. ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई. इस हादसे में ट्रक के साथ बाइक भी गड्ढेमें गिरी. यह घटना शुक्रवार की दोपहर सिटी पोस्ट ऑफिस के परिसर में घटी. ट्रक को और अधिक गहराई में जाने से रोकने के लिए फायर ब्रिगेड के जवानों ने उसे रस्सियों से बांध दिया. इस बीच मौके पर नागरिकों की भीड़ जमा हो गयी. उन्होंने मनपा के कामकाज पर आरोप लगाना शुरू कर दिया. पुलिस ने भीड़ को गेट के बाहर ही रोक दिया. इस बीच मनपा आयुक्त राजेंद्र भोसले ने रात में घटनास्थल का जायजा लिया.
भोसले ने कहा कि घटनास्थल पर ग-ा नहीं बल्कि कुआं है. फायर ब्रिगेड के अधिकारी सुभाष जाधव ने बताया, सिटी पोस्ट में ड्रेनेज लाइन जाम हो गई थी. इसके चलते शिकायत की गई थी. शुक्रवार की दोपहर मनपा ने जेटिंग मशीन भेजी. इसमें ड्राइवर समेत 3 कर्मचारी थे. जैसे ही जेटिंग ट्रक को पीछे लिया जा रहा था, तभी दोनों कर्मचारी उतरे और उसे डायरेक्शन दिया. इस दौरान वहां जमीन धंस गयी. इससे पहले कि ड्राइवर कुछ समझ पाता, ट्रक काफी गहराई में चला गया. अन्य कर्मचारियों के चिल्लाने पर चालक तुरंत ट्रक से बाहर कूद गया.

यह आवाज सुनकर सिटी पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी बाहर निकल आए. घटना की जानकारी मिलते ही कसबा और भवानी पेठ फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां वहां पहुंच गईं. उन्होंने ट्रक के केबिन को रस्सी से बांध दिया. इसके बाद जेसीबी और क्रेन बुलाई गई. करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने जेटिंग मशीन को ग-े से बाहर निकाला. इसी बीच, मनपा के अधिकारियों के साथ-साथ मेट्रो के अधिकारी भी वहां आ गए. नागरिकों ने मनपा पर रोष जताया घटना के बाद स्थानीय नागरिक मौके पर पहुंचे और मनपा पर रोष जताया. कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी वहां पहुंचकर हालात देखे. उन्होंने आलोचना की कि इस तरह का हाल इसलिए हो रहा है,
क्योंकि मनपा प्रतिशत के आधार पर काम करती है. नागरिकों को पुलिस ने बाहर ही रोक दिया और गेट पर ताला लगा दिया. जेसीबी और क्रेन के आने के बाद ही ताला हटाया गया. फरासखाना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रशांत भस्मे टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. मनपा आयुक्त मनपा आयुक्त डॉ. राजेंद्र भोसले ने कहा कि यह घटना मनपा की सड़क पर नहीं घटी, बल्कि सिटी पोस्ट के परिसर में घटी है. पहले यहां एक कुआं था. इस कुएं पर एक स्लैब डाला गया था. इस पर पेविंग ब्लॉक लगाए गए. ये पेविंग ब्लॉक कमजोर हुए थे.
मेट्रो के कार्य के कारण नहीं हुई घटना
70 से 80 फीट के नीचे मेट्रो का काम चल रहा है. टीबीएम के जरिए जमीन को सीधे पाइप की तरह सुरंगनुमा बना दिया जाता है. जमीन धंसने की संभावना नहीं है. इसलिए सिटी पोस्ट पर जो घटना हुई वह मेट्रो के काम के कारण नहीं हुई. हालांकि सभी संभावनाओं का पता लगाया जाएगा. - हेमंत सोनवणे, कार्यकारी निदेशक, महामेट्रो