तिलक रोड, 20 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
युवाओं का कर्तव्य है कि वे देश के विकास के लिए आगे आएं. कड़ी मेहनत करो, उससे भागो मत. आप जहां भी जाएं आपकी प्राथमिकता देश होना चाहिए. आप जहां भी हों, आपको यह सोचना चाहिए कि आप देश के लिए कैसे योगदान देंगे, ऐसे विचार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने व्यक्त किये. वे मेरा भारत विकसित भारत 2047 युवा कनेक्ट महाराष्ट्र चैप्टर का उद्घाटन करते हुए बोल रहे थे. इसका आयोजन भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से एवं शिक्षण प्रसारक मंडली के सहयोग से किया गया. केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा खडसे, निशानेबाज स्वप्निल कुसाले, शि. प्र. मंडली के निदेशक मंडल के अध्यक्ष एस. के. जैन, नियामक बोर्ड के सदस्य एड. दामोदर भंडारी, अन्य सदस्य एवं कॉलेज विकास समिति के अध्यक्ष अशोक वाजे, संस्थान की सचिव डॉ. राधिका इनामदार सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे. रक्षा खड़से ने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश कहा जाता है. हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके बाद विकसित भारत के लिए योगदान दें. विकसित भारत के इस मंच से युवा बहुत कुछ सीखेंगे. निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने कहा, मैदान कोई भी हो, उचित आहार और शारीरिक फिटनेस बनाए रखें. एड. एस. के. जैन ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और संस्था का परिचय दिया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. माधुरी देशपांडे और डॉ. मधुरा थेटे ने किया.