पुणे के विजय भंडारी बने जीताे एपेक्स इंटरनेशनल के अध्यक्ष

    23-Sep-2024
Total Views |
 
 

Bhandari 
 
पुणे के सुप्रसिद्ध उद्यमी एवं सामाजिक क्षेत्राें में बहुमूल्य याेगदान देनेवाले ऊर्जावान व्य्नितत्व विजय भंडारी काे जैन समुदाय के सबसे बड़े संगठन जीताे एपेक्स इंटरनेशनल का अध्यक्ष चुना गया है. साल 2026 तक यानी दाे साल तक उनके पास इस पद की जिम्मेदारी रहेगी. उनके चुने जाने से पुणे शहर और पूरे महाराष्ट्र में हर्ष का माहाैल है.बता दें कि विजय भंडारी वर्तमान में जीताे एपेक्स श्रमण आराेग्यम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इससे पहले उन्हाेंने जीताे एपेक्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (2018 - 2022) के रूप में तथा जीताे रेस्ट ऑफ महाराष्ट्र के अध्यक्ष (2016 - 2018) और जीताे पुणे चैप्टर (2015 - 2018) के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है. वे जैन जुगल धर्म संघ के संस्थापक अध्यक्ष हैं. उन्हाेंने श्री वर्धमान श्वेतांबर स्थानकवासी जैन श्रावक सकल संघ (पुणे) के महासचिव के रूप में भी याेगदान दिया है.
 
विजय भंडारी देश के जाने-माने उद्यमी के रूप में जाने जाते हैं. विशेषकर कागज उद्याेग में उन्हाेंने लगभग 34 वर्षाें की अवधि में एक प्रमुख अमिट और स्वतंत्र पहचान बनाई है. व्यावसायिक गतिविधियाें के साथ-साथ उन्हाेंने सामाजिक क्षेत्र में भी बड़ा याेगदान दिया है, जिसमें जीताे संस्था के साथ लायंस क्लब्ज इंटरनेशनल, आशापुरा माता चैरिटेबल ट्रस्ट, सावली वृद्धाश्रम जैसे संगठनाें के नाम प्रमुखता से हैं.गाैरतलब है कि जीताे दुनिया भर में जैनियाें का एक महत्वपूर्ण संगठन है.विशेष रूप से यहां, दुनिया भर में उद्याेग और व्यापार के क्षेत्र में काम करने वाले समुदाय के उद्यमियाें और व्यापारियाें का एकनेटवर्क तैयार करते हुए उन्हें इस क्षेत्र में अवसराें से अवगत कराने के लिए जीताे संस्था महत्वपूर्ण कार्य कर रही है.विजय भंडारी अब जीताे के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे, जिसके दुनिया भर में लगभग 48 हजार सदस्य हैं.
 
महिलाओं और युवा पीढ़ी के विकास के लिए भी जीताे के माध्यम से विशेष प्रयास किये जा रहे हैं. जीताे केंद्रीय लाेक सेवा आयाेग के माध्यम से आयाेजित प्रतियाेगी परीक्षाओं, सीए, अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा, खेल के क्षेत्र में जैन समुदाय की युवा पीढ़ी की सफलता के लिए भी पहल कर रहा है. साथ ही जैन समाज के सभी संप्रदायाें के गुरु संत, साधु और साध्वियाें के अच्छे स्वास्थ्य के लिए संस्था की ओर से विशेष प्रयास किये जा रहे हैं.खास बात यह है कि विजय भंडारी ने 2023 से 2024 के दाैरान लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3234 डी2 के गवर्नर के रूप में भी सफलतापूर्वक कार्य किया है. लायंस क्लब के इतिहास में पहली बार सीधे गवर्नर नियुक्त हाेने वाले वे एकमात्र लायन हैं.नय पद्मसागरजी मसा की प्रेरणा से हुई जीताे की स्थापना - जैन समुदाय खासकर उद्याेग और व्यापार क्षेत्र में बड़ी संख्या में पाया जाता है. वर्तमान एवं आने वाली नई पीढ़ी काे उद्याेग एवं व्यापार के क्षेत्र में अधिक अवसर प्रदान करने के कार्य उद्देश्य से प.पू. नय पद्मसागर म.सा. के आशीर्वाद से जैन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन (गखढज) की स्थापना मुंबई में की गई है.