मार्केट यार्ड, 22 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पुणे बाजार समिति के गुलटेकड़ी स्थित मार्केटयार्ड में राज्य और अन्य राज्यों से होने वाली सब्जियोंकी आवक में पिछले सप्ताह की तुलना में वृद्धि हुई. लेकिन पितृपक्ष के चलते मांग की तुलना में आवक कम होने से टमाटर, फूल गोभी, शिमला मिर्च, सहजन, गाजर एवं मटर के भाव वृद्धि हुई है.जबकि, अन्य सभी सब्जियों के भाव स्थिर होने की जानकारी व्यापारियों ने दी है. गुलटेकड़ी मार्केटयार्ड में रविवार को राज्य के विभिन्न भागों सहित अन्य राज्यों करीब 100 ट्रक सब्जियों की आवक हुई. अन्य राज्यों से कर्नाटक, गुजरात और आंध्रप्रदेश से हरी मिर्च 7 से 8 टेम्पो, कर्नाटक से पत्ता गोभी 5 से 6 टेम्पो, कर्नाटक से घेवड़ा 4 से 5 टेम्पो, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु से सहजन 4 से 5 टेम्पो, इंदौर 8 से 10 टेम्पो गाजर, कर्नाटक और गुजरात से 4-5 टेम्पो सहजन और मध्यप्रदेश से लहसुन की करीब 7 से 8 टेम्पो आवक हुई. स्थानीय इलाकों से हुई आवक में सातारी अदरक करीब 400 से 500 बोरी, भिंडी 7 से 8 टेम्पो, ग्वार 5 से 6 टेम्पो, ककड़ी 10 से 12 टेम्पो, गोभी 5 टेम्पो, टमाटर 7 से 8 हजार क्रेट, हरी मिर्च 4 से 5 टेम्पो, शिमला मिर्च 7 से 8 टेम्पो, फूल गोभी 7 से 8 टेम्पो, मटर 8-10 टेम्पो, लाल कद्दू 10 से 12 टेम्पो, प्याज करीब 100 ट्रक, इंदौर, आगरा व स्थानीय इलाकों से आलू 45- 50 टेम्पो की आवक हुई. यह जानकारी मार्केटयार्ड के आढ़तिया विलास भुजबल ने दी.
सब्जियों के 10 किलो के भाव
प्याज : 440-480, आलू : 180-300, लहसुन : 1500-3200, सातारी अदरक : 750-800, भिंडी : 150-250, ग्वार : 300-500, टमाटर : 150-200, दोड़का : 250-300, हरी मिर्च : 400-550, लौकी : 100-150, चवली : 200-250, ककड़ी : 150-200, करेला : हरे 300-350, सफेद : 200-250, पापड़ी : 400-450, परवल : 200-250, फूल गोभी : 160- 200, पत्ता गोभी : 100-140, बैंगन : 200-400, शिमला मिर्च : 300-350, सहजन : 400-550, गाजर : 200-250, घेवड़ा : 200-250, अरवी: 200-250, मूंगफली : 500-550, मटर : 500-600, लाल कद्दू : 80-150, सूरन : 180-200, मक्का : 50-100 और नारियल (सैकड़ा) : 1000- 1600 रुपए.
थोक बाजार में फलों के भाव स्थिर
पुणे बाजार समिति के गुलटेकड़ी मार्केटयार्ड में गणेशोत्सव के बाद फलों की मांग की तुलना में आवक ज्यादा होने से सभी फलों के भाव स्थिर होने की जानकारी व्यापारियों ने दी है गुलटेकड़ी स्थित मार्केटयार्ड फल बाजार में रविवार को मोसंबी 60 से 70 टन, संतरा 5 से 6 टन, अनार 50 से 60 टन, पपीता 8 से 10 टेम्पो, नींबू करीब 1000-1500 बोरी, तरबूज 5 से 6 टेम्पो, खरबूज 2 से 3 टेम्पो, चीकू 1 हजार बॉक्स, सीताफल 25-30 टन, अमरूद 700 से 800 क्रेट और पपीता 7-8 ट्रक की आवक हुई.
फलों के भाव इस प्रकार रहे
नींबू (प्रति बोरी) : 300-1500, मोसंबी : (3 दर्जन): 130- 250, (4 दर्जन) : 50-110, संतरा : (10 किलो) : 100-500, अनार (प्रतिकिलो) : भगवा : 80-300, लाल: 40-80, गणेश : 20-35, तरबूज : 12-18, खरबूज : 20- 25, पपीता : 20-25, चीकू (10 किलो) : 100-600 और अमरूद (20 किलो) 400-500 शपए
पितृपक्ष में फूलों के भाव में गिरावट
फिलहाल पितृपक्ष चल रहा है, इस वजह से फूल बाजार में फूलों की मांग में कमी आई है. फूलों की मांग कम होने से फूलों के भाव में 60 से 70 प्रतिशत की गिरावट आई है. यह जानकारी आढ़ते एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण वीर ने दी है.
फूलों के प्रतिकिलो भाव इस प्रकार रहे
गेंदा : 10-15, गुलछड़ी : 60-100, ऑष्टर : जोड़ी 10-15, खुला 30-60, शेवंती : 30-50, (गड्डी के भाव) गुलाबगड्डी : 5-10, गुलछड़ी काड़ी : 10- 30, डच गुलाब (20 नग) : 30-60, जर्बेरा : 10-30, कार्नेशियन : 50-70, शेवंती काड़ी 100-150, लिलियम (10 काड़ी) 300-500, ऑर्चिड 100-200, जिप्सोफिला : 100-150 और जूही : 200-400 रुपए.