गोखले कंस्ट्रक्शन्स द्वारा नवरात्रि हेतु विशेष योजना

शानदार प्रॉपर्टी फेस्टिवल का लगातार 12वां साल : कोथरूड के गोखले बिजनेस-बे में होगा आयोजन

    28-Sep-2024
Total Views |
 
aaaaa
 
 
 
कोथरूड, 27 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
हाई-एंड आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए प्रसिद्ध गोखले कंस्ट्रक्शन्स ने इस वर्ष नवरात्रि में अपने भव्य प्रॉपर्टी फेस्टिवल की घोषणा की है. यह फेस्टिवल का लगातार 12वां वर्ष है. शहर के महत्वपूर्ण स्थानों में विभिन्न प्रकार के परियोजना विकल्पों और आर्थिक रूप से व्यवहार्य योजनाओं के कारण, जो ग्राहक अपने सपनों का घर या कार्यालय चाहते हैं, वे इस मेगा प्रॉपर्टी फेस्टिवल उत्सव का बेसब्री से इंतजार करते हैं. गोखले कंस्ट्रक्शन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक विशाल गोखले ने कहा कि फिफ्टी-फिफ्टी योजना उन लोगों के लिए एक विशेष परियोजना है जो कोथरुड एरिया के मध्य भाग में बनाए जा रहे शानदार वाणिज्यिक परिसर गोखले बिजनेस-बे के दूसरे चरण में कार्यालय लेना चाहते हैं.
 
इस योजना के तहत कोथरूड क्षेत्र में अपनी तरह के इस पहले आधुनिक वाणिज्यिक परिसर में 50% रकम के साथ कोई बुकिंग करता है तो शेष 50% रकम का भुगतान अगले नवरात्रि उत्सव के दौरान पजेशन लेते समय किया जा सकता है. पहले चरण का निर्माण पूरा हो चुका है और जल्द ही ऑफिस सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. गोखले ने बताया कि अगले महीने में, कॉम्प्लेक्स का प्रसिद्ध हॉल वेस्टसाइड ग्राहकों के लिए तैयार हो जाएगा. गौरतलब है कि गोखले कंस्ट्रक्शन नवरात्रि प्रॉपर्टी फेस्टिवल के दौरान घर या कार्यालय खरीदते समय कई आकर्षक छूट भी प्रदान करता है. वे छूट इस साल भी जारी रहेंगी. यह प्रॉपर्टी फेस्टिवल कोथरूड के गोखले बिजनेस-बे कॉम्प्लेक्स में मनाया जाएगा.
 
ग्राहकों द्वारा लगातार उत्साहपूर्वक रिस्पांस
 
पिछले 11 वर्षों से, ग्राहकों ने हमारे नवरात्रि प्रॉपर्टी फेस्टिवल पर उत्साहपूर्वक प्रतिक्रिया दी है. इस वर्ष 3 से 11 अक्टूबर तक नवरात्रि के 9 शुभ दिनों के दौरान, प्रभात रोड, सहकार नगर, करिश्मा चौक, कोथरूड, मॉडल कॉलोनी और कर्वेनगर में निकट भविष्य में साकार होनेवाले भव्य और आधुनिक सुविधाओं के साथ आवास परियोजनाओं के माध्यम से विशाल 3 और 4 बीएचके फ्लैट तथा इन प्रोजेक्ट्स में पेंट हाउस आदि के विकल्प उपलब्ध होंगे. फ्लैट का आकार आम तौर पर 1,600 से 8,000 वर्ग फुट के बीच होगा. इनकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये से 15 करोड़ रुपये होगी. - विशाल गोखले, सीएमडी, गोखले कंस्ट्रक्शन्स