पुणे, 2 सितंबर (आ. प्र.)
कसबा पेठ स्थित पेशवाकालीन सरदार मुजुमदार गणेशोत्सव भाद्रपद शुद्ध प्रतिपदा यानी बुधवार (4 सितंबर) से शुरू होगा. महोत्सव में पंचधातु की दशभुजा वल्लभेश गणेश मूर्ति को मयूरासन पर आरुढ़ किया जाएगा. पांच दिवसीय महोत्सव का समापन रविवार (8 सितंबर) को ॠषिपंचमी पर होगा. नारो नीलकंठ उर्फ अयाबा मुजुमदार ने 1714 में पुणे के कसबा पेठ में मुजुमदार वाड़ा में निजी गणेशोत्सव शुरू किया. यह सरदार मुजुमदार गणेशोत्सव का 310वां वर्ष है. कीर्तनकार श्रीगणेश उत्सव के दौरान पांच दिनों तक प्रतिदिन पंचधातु की दशभुजा वल्लभ गणेश की मूर्ति के सामने अपनी सेवाएं देते हैं. यह महोत्सव मुजुमदारवाड़ा के गणेश महल में मनाया जाता है. सरदार अयाबा मुजुमदार ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया. अब उनकी पौत्रवधु अनुपमा मुजुमदार इस महोत्सव की परंपरा को आगे बढ़ा रही हैं. इस वर्ष 4 सितंबर बुधवार को गणेश महल में श्री की मूर्तिको स्थापित की जाएगी. प्रतिदिन शाम 5 बजे से 7 बजे तक कीर्तनसेवा होगी. बुधवार (4 सितंबर), पुंडलिकबुवा हलबे, गुरुवार (5 सितंबर) श्रेयसबुवा बड़वे, शुक्रवार (6 सितंबर) वासुदेवबुवा बुरसे, शनिवार (7 सितंबर) मोरेश्वरबुवा जोशी चर्होलीकर, रविवार (8 सितंबर) वासुदेवबुवा जोशी, मोरेश्वरबुवा जोशी चर्होलीकर का कीर्तन होगा. ॠषिपंचमी पर महोत्सव का समापन होगा.