विमाननगर, 2 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
नगर रोड पर विमाननगर चौक से सोमनाथनगर चौक के बीच के बीआरटी मार्ग को हटाने का सुझाव ट्रैफिक पुलिस ने मनपा को दिया है. इस पर मनपा प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग वड़गांवशेरी के विधायक सुनील टिंगरे ने की है. विधायक सुनील टिंगरे ने कहा कि नगर रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने के लिए इस मार्ग पर बीआरटी मार्ग को हटाने के लिए लगातार प्रयास किया गया है. पहले चरण में येरवड़ा से विमाननगर चौक के बीच का बीआरटी मार्ग पिछले वर्ष के अंत में हटा दिया गया था. इससे इस मार्ग पर ट्रैफिक जाम में बड़ी राहत मिली है. इसलिए शेष विमाननगर चौक से खराड़ी तक के बीआरटी मार्ग को हटाने के लिए हाल ही में पुलिस और मनपा अधिकारियों से मुलाकात कर इसके बारे में मांग की गई थी.
इस पर मनपा आयुक्त ने इस संदर्भ में ट्रैफिक पुलिस को पत्र देने के लिए कहा था. उसी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने पहले चरण में विमाननगर चौक से सोमनाथनगर चौक के बीच के बीआरटी मार्ग को ट्रैफिक में बाधा पहुंचाने और लगातार हो रहे हादसों के कारण इसे हटाने का पत्र तत्कालीन ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त रोहिदास पवार ने मनपा को भेजा है. इसलिए पुलिस के सुझाव के अनुसार, तुरंत इस बीआरटी मार्ग को हटाकर विमाननगर चौक के ट्रैफिक जाम की समस्या को हल किया जाए, ऐसी मांग विधायक सुनील टिंगरे ने मनपा आयुक्त से की है.
सर्कुलर ट्रैफिक की योजना -
विमाननगर चौक के ट्रैफिक जाम को हल करने के लिए विमाननगर से सोमनाथनगर के बीच के सिग्नल को हटाकर सर्कुलर यातायात व्यवस्था करने की योजना है. इसके लिए यहां के तीन सौ मीटर लंबे बीआरटी मार्ग को हटाया जाए, ऐसा भी पुलिस ने मनपा को सूचित किया है, यह जानकारी विधायक सुनील टिंगरे ने दी.