पिंपरी, 29 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पिंपरी-चिंचवड़ कोर्ट, मनपा कोर्ट और पुणे जिला विधि प्राधिकरण और पिंपरीचिंचव ड एड्वोकेट्स बार एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई, जिसमें 3013 मामलों का निपटारा किया गया. इस अदालत में कुल 4 करोड़ 42 लाख 32 हजार रुपयों के मामलों का सेटलमेंट किया गया. पिंपरी के नेहरूनगर कोर्ट के जज एन.आर. गजभिये, अल अमुदी, वी.एन. गायकवाड़ और आकुर्डी कोर्ट में वी.एस. डामरे, एड्. मोनिका गाढवे, एड्. वैभव कल्याणकर, एड्. तमन्ना रोहरा और एड्. दिव्या संहिता ने कामकाज देखा. जस्टिस एन.आर. गजभिए ने लोक अदालत के संबंध में मार्गदर्शन करते हुए इसके महत्व, इसकी स्थापना और इसकी जरूरत को रेखांकित किया.
उन्होंने इस अदालत की अवधारणा के बारे में लोगों को समझाकर विवादों को सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटाने की सलाह दी. लोक अदालत का संयोजन पिंपरीचिंचव ड एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड. रामराजे भोसले पाटिल, एड. धनंजय कोकणे, महिला सचिव एड. मोनिका सचवानी, ऑडिटर एड. संदीप तापकीर, फारूक शेख, एड. दशरथ बावरकर, एड. अस्मिता पिंगले, एड. अयाज शेख द्वारा किया गया. एड. फारूक शेख ने धन्यवाद ज्ञापित किया.