मुंबई, 3 सितंबर (आ.प्र.)
श्री आदर्श रामलीला समिति, मुंबई की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति की बैठक बुधवार, 28 अगस्त को श्री कृष्णमुरारी होटल, कालबादेवी रोड, मुंबई में सम्पन्न हुई. इस बैठक में राजेंद्र अग्रवाल अध्यक्ष एवं ट्रस्टी, कैलाश अग्रवाल उपाध्यक्ष, अनिल अग्रवाल उपाध्यक्ष एवं ट्रस्टी, कानबिहारी अग्रवाल मानद मंत्री एवं ट्रस्टी, संयुक्त मंत्री शिवप्रसाद खटोर व अरुण गोयल, कोषाध्यक्ष एवं ट्रस्टी वैभव गुप्ता, ट्रस्टी घनश्याम पहलाजानी एवं राजेश झुनझुनवाला निर्विरोध चुने गए.
कार्यकारिणी सदस्यों में किशनबिहारी कागजी, सुदर्शन चोखानी, सतीशचंद्र महेश्वरी, संजीव कुमार अग्रवाल, नरेंद्र एस. अग्रवाल, ओमप्रकाश पहाड़िया, अशोक डालमिया, अरुण लोहिया, अरुण बूबना, आनंद शुक्ला, सुंदरलाल बोथरा, राहुल हकानी, मृदंग मधुरिया, अशोक अग्रवाल, बिहारीलाल गुप्ता, ओमप्रकाश बी. अग्रवाल एवं संदीप कुमार पी. अग्रवाल चुने गए. समिति के मानद मंत्री कानबिहारी अग्रवाल ने बताया, श्री आदर्श रामलीला समिति के तत्वावधान में महानगर के 3 प्रमुख स्थानों पर रामलीला का भव्य आयोजन होगा. गिरगांव चौपाटी में 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक रामलीला का आयोजन होगा. नवरात्रि के बाद कॉटनग्रीन श्री राम मंदिर प्रांगण में रामलीला उपसमिति के अध्यक्ष राधेश्याम मिश्रा, संयोजक एडवोकेट आर.बी. गुप्ता एवं बोरीवली में पं. रामजस उपाध्याय रामलीला मैदान में रामलीला उपसमिति के अध्यक्ष एड. रामकृपाल उपाध्याय, संयोजक गोपाल शेट्टी (पूर्व सांसद) के नेतृत्व में 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक रामलीला का भव्य आयोजन होगा.