चिंचवड़, 3 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
दिवंगत विधायक लक्ष्मण जगताप ने पिछले 20 वर्षों में शहर में विकास की नींव रखी, इसलिए फिर से चिंचवड़ निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी का विधायक चुना जाएगा. लक्ष्मण जगताप की विकास विरासत को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता इस चुनाव को मजबूती से लड़ने जा रहा है, इसके लिए सभी को चिंचवड़ के मैदान में उतरकर अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. हम सीट जीतेंगे. विधायक पंकजा मुंडे ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि, काम करना शुरू करें. बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव और विधायक पंकजा मुंडे को आगामी चुनाव के लिए पुणे विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अनुसार, पंकजा मुंडे मंगलवार को चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थीं. इस अवसर पर उन्होंने भाजपा पिंपरी-चिंचवड़ शहर (जिला) पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पूर्व नगरसेवकों-नगरसेविकाओं, मोर्चा प्रमुखों के साथ बैठक में उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन किया| साथ ही, यह निर्णय लिया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक मतों से अपने उम्मीदवार को जिताएंगे. उन्होंने सभी से इस चुनाव को भारी बहुमत से जीतने के लिए आज से ही काम में जुट जाने की अपील की. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद अमर साबले, भाजपा शहराध्यक्ष शंकर जगताप, विधायक अश्विनी जगताप, प्रदेश सदस्य महेश कुलकर्णी, संतोष कलाटे, मोरेश्वर शेडगे, भारती विनोदे, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष सदाशिव खाड़े, पूर्व महापौर उषा ढोरे, महासचिव नामदेव ढाके सहित बड़ी संख्या में पूर्व नगरसेवक-नगरसेविकाएं, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
भाजपा का परचम लहराएंगे : जगताप
भाजपा शहर अध्यक्ष शंकर जगताप ने कहा, पिछले वर्ष के दौरान संगठनात्मक कार्य के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने का काम चल रहा है. विश्वकर्मा योजना, लाडकी बहीण योजना, युवा प्रशिक्षण योजना से नागरिकों का भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है. प्रत्येक कार्यकर्ता को न्याय मिल रहा है. उन्होंने कहा, लोगों के भरोसे पर चिंचवड़ विधानसभा उपचुनाव और हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है और आगामी विधानसभा चुनाव में भारी मतों के अंतर से भाजपा का परचम लहराएंगे.