नवी पेठ, 4 सितंबर (आ.प्र.)
देश में राष्ट्रीय एकता को और अधिक मजबूत बनाने के लिए धनकवड़ी के 11 गणेश मंडल एक साथ आकर देश में सबसे बड़ी सार्वजनिक शोभायात्रा निकालेंगे. यह शोभायात्रा यूनिवर्सल ट्राइबल विकास संगठन द्वारा तैयार रथ पर निकाली जाएगी, जिसमें 11 गणेश मंडलों के गणेशजी विराजमान होंगे. साथ ही राज्य की आदिवासी परंपराओं की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते हुए एक विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. यह जानकारी मंडल के अध्यक्ष संतोष धनवकड़े, अभिषेक तापकीर, उदय जगताप, विजय क्षीरसागर, सुनील पिसाल व वेिशस्त अनिरुद्ध येवले ने सोमवार (2 सितंबर) को पत्रकार भवन में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेस में दी. साईंनाथ मित्र मंडल, श्री शिव छत्रपति मित्र मंडल, आदर्श मित्र मंडल, फाइव स्टार मित्र मंडल, केशव मित्र मंडल, जय महाराष्ट्र मंडल, अखिल नरवीर तानाजी नगर मित्र मंडल, एकता मित्र मंडल, विद्यानगरी मित्र मंडल, रामकृष्ण मित्र मंडल और अखिल मोहन नगर मित्र मंडल, जैसे 11 गणेश मंडल शनिवार (7 सितंबर) को देश में सबसे बड़े संयुक्त शोभायात्रा का आयोजन कर रहे हैं.
बताया गया कि दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक निकाली जानेवाली इस शोभायात्रा में करीब 8 से 10 हजार नागरिक शामिल होंगे. शोभा यात्रा की शुरुआत में पालघर और गढ़चिरौली की आदिवासी परंपरा की झलक दिखानेवाले रथ पर 11 गणेश मंडल रहेंगे. इस प्रेस कांफ्रेंस में प्रतीक कुंभार, प्रवीण अनपट, चिन्मय वाघोलीकर, अनिकेत तावरे, उदय भोसले, आनंद शिंदे, रूपेश रनावरे, अभिजित कोलपे, अजिंक्य इंगले, सोमनाथ शिर्के, आदित्य झाड, समीर दिघे, रोहित पोल, योगेश घावरे, मिलिंद काले व अन्य मंडल के अध्यक्ष उपस्थित थे.