पेशवेकालीन सरदार मुजुमदार गणेशोत्सव शुरू

    06-Sep-2024
Total Views |

p 
 
कसबा पेठ, 5 सितंबर (वार्ता)
 
कसबा पेठ में स्थित पेशवेकालीन सरदार मुजुमदार गणेशोत्सव बुधवार (4 अगस्त) भाद्रपद शुद्ध प्रतिपदा को शुरू हुआ्‌‍. सुबह ब्रह्मावृंदों ने पंचधातु की दशभुज वल्लभेष गणेशमूर्ति की विधिवत अभिषेक करके मयूरासनपर प्रतिष्ठापना की. सरदार मुजुमदार गणेशोत्सव भाद्रपद शुक्ल प्रतिपदा से ऋषि पंचमी तक मनाया जाता है. प्रतिदिन शाम पांच से सात बजे तक कीर्तनकार ‌‘श्री' के समक्ष कीर्तनसेवा अर्पण करते हैं. यह परंपरा पेशवा काल से लेकर आज तक जारी है.