संदीपसिंह गिल पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक बने

    06-Sep-2024
Total Views |

po 
 
पुणे, 5 सितंबर (आ.प्र.)
 
पुलिस उपायुक्त संदीपसिंह गिल को पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि बृहन्मुंबई पुलिस उपायुक्त तेजस्वी सातपुते का तबादला पुणे पुलिस उपायुक्त के पद पर किया गया है. राज्य में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादलों के बाद कुछ उपायुक्त और अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले होने की संभावना थी. गुरुवार रात को गृहविभाग ने कुछ पुलिस अधीक्षकों और उपायुक्तों का तबादला किया है. मौजूदा पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख को बृहन्मुंबई में उपायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है. संदीपसिंह गिल की नियुक्ति पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के रूप में की गई है. नवंबर 2022 में गिल का तबादला पुणे में उपायुक्त के रूप में हुआ था. उन्हें शहर के महत्वपूर्ण मध्य क्षेत्र और पेठ क्षेत्रों के परिमंडल एक के उपायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था. गणेशोत्सव के दौरान परिमंडल एक का पुलिस उपायुक्त पद अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है.