गणेशोत्सव में पीएमपी की 800 अतिरिक्त बसें ‌‘यात्रा स्पेशल' के रूप में चलेंगी !

    07-Sep-2024
Total Views |
 
pmpml
 
स्वारगेट, 6 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
गणेशोत्सव के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए, पीएमपी प्रशासन द्वारा नियमित बसों के साथ करीब 800 अतिरिक्त बसें दो चरणों में चलाई जाएंगी. ये बसें ‌‘यात्रा स्पेशल' के रूप में चलेंगी. हालांकि, दूसरी शिफ्ट के बाद चलने वाली इन बसों का किराया पांच रुपये अधिक होगा. साथ ही, रात 12 बजे के बाद इन बसों में कोई भी प्रकार का पास मान्य नहीं होगा, यह स्पष्ट किया गया है. पीएमपी प्रशासन ने इस वर्ष भी गणेशोत्सव के लिए विशेष योजना बनाई है. पुणे के मध्यवर्ती क्षेत्रों में यातायात बंद होने के बाद वैकल्पिक मार्गों से बसों का संचालन किया जाएगा. पहले चरण में 9, 10, और 16 सितंबर को 168 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी. वहीं, 11 से 15 सितंबर के बीच 620 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी. ‌‘यात्रा स्पेशल' बसों से दूसरी शिफ्ट के बाद यात्रा करने वाले यात्रियों को यह यात्रा महंगी पड़ेगी, क्योंकि टिकट शुल्क में पांच रुपये की वृद्धि की गई है. रात 12 बजे के बाद इन बसों में किसी भी प्रकार का पास लागू नहीं होगा.
 
टिकट दर में 5 रुपये की वृद्धि
गणेशोत्सव के दौरान शहर के मध्य भाग में सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों के दृश्य देखने और सम्मान के गणपति के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु और नागरिक शहर में आते हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए पीएमपी प्रशासन ने अतिरिक्त बसें मार्ग पर चलाने की योजना बनाई है. इन बसों को ‌‘यात्रा स्पेशल' का दर्जा दिया गया है, जिसके कारण इनके टिकट दर में पांच रुपये की वृद्धि की गई है. साथ ही, रात 12 बजे के बाद कोई भी पास मान्य नहीं होगा.
                                                                                                   - सतीश गाटे (जनसंपर्क अधिकारी, पीएमपीएमएल, पुणे)