ओलिंपिक में कानूनी विकल्प नहीं बताए; इगझ ने मेरा मेडल देश का नहीं समझाहरियाणा की रेसलर विनेश फाेगाट ने पहली बार पेरिस ओलिंपिक में 100 ग्राम बढ़े वजन से मेडल से चूकने के बारे में बात की. विनेश ने दावा किया कि मेडल काे लेकर उनके पास कानूनी विकल्प था, यह उन्हें भारतीय डेलिगेशन नहीं, बल्कि एक दाेस्त ने बताया था. विनेश ने यह भी कहा कि इगझ वालाें ने ओलिंपिक मेडल काे मेरा मेडल समझा. मेरी काेई मदद नहीं की गई.विनेश 6 सितंबर काे ही कांग्रेस ें शामिल हुई हैं. कांग्रेस ने उन्हें जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.
विनेश फाेगाट भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता बृजभूषण सिंह के खिलाफ याैन शाेषण के आराेपासे जुड़े आंदाेलन की अगुआई करने वालाें में शामिल थीं.कांग्रेस में शामिल हाेकर चुनाव लड़ने के बारे में विनेश फाेगाट ने कहा कि बजरंग पूनिया के साथ चुनाव लड़ने काे लेकर काेई बात नहीं हुई थी. हमने यह कांग्रेस पार्टी पर छाेड़ा था और उन्हाेंने फैसला कर दिया.बजरंग काे जाे ऑल इंडिया किसान कांग्रेस का वर्किंग चेयरमैन बनाया गया है, वह भी हमारे दिल के करीब है. मुझे लगता है कि बजरंग के पास मुझसे ज्यादा जिम्मेदारी है.