अजित पवार अब बारामती से चुनाव नहीं लड़ेंगे, ऐसे संकेत डिप्टी सीएम ने खुद एक कार्यक्रम के दाैरान दिए हैं, उन्हाेंने कहा कि यहां से मेरी जगह काेई दूसरा विधायक हाेना चाहिए. अब मैं 65 साल का हाे गया हूं. पांच बार उपमुख्यमंत्री बनने का रिकाॅर्ड रहा है. आशा करता हूं कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता मिल-जुलकर काम करेंगे.शहर के राष्ट्रवादी भवन में कुछ नेता अजित पवार की पार्टी में शामिल हुए. उपमुख्यमंत्री अजित पवार रविवार काे बारामती में थे. इस बार ताे पवार ने अपना साहस दिखाया है. उन्हाेंने कहा कि अब बारामती की जनता काे मुझे नहीं बल्कि काेई और विधायक मिलना चाहिए. इस बयान के बाद अजित पवार ने साफ संकेत दिया है कि वह बारामती से चुनाव नहीं लड़ेंगे. इस बयान के बाद वह बारामती से किसे उम्मीदवार बनाएंगे, राजनीतिक गलियाराें में इसकी चर्चा है.
दूसरी ओर, यह भी चर्चा है कि अजित पवार के बेटे जय पवार बारामती से विधानसभा लड़ेंगे.अजित पवार ने कहा- मेरी जगह बारामतीवासियाें काे विधायक मिलना चाहिए. मेरे करियर की तुलना 91 से 2024 तक करें. सड़क बिना बताये सड़क बनती जा रही है. बिना बताए पेयजल की याेजनाएं चल रही हैं. अब बारामती शहर काे छाेड़कर साढ़े सात कराेड़ की परियाेजनाएं चल रही हैं. बारामती की सड़कें पहले भी देखी गई हैं. अब सड़क काे देखाे. अगर कुछ बचा है ताे वाे भी मुझे स्वीकार है. आइए साेचें कि यह कैसे करना है. बिना मांगे मेडिकल काॅलेज मिल गया. हम इस मेडिकल काॅलेज काे अहिल्यादेवी का नाम देने जा रहे हैं. साथ ही हम एक आयुर्वेदिक काॅलेज भी स्थापित करने जा रहे हैं.