गुरुनानक हाई स्कूल में शिक्षक दिवस रहा यादगार

स्कूल के पूर्व छात्रों द्वारा 60 शिक्षकों को सम्मानित किया गया

    09-Sep-2024
Total Views |
 
aaaaa
 
  
गणेश पेठ, 8 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
गणेश पेठ स्थित गुरुनानक हाई स्कूल में शिक्षक दिवस पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया था, जिसने शिक्षा के प्रति सम्मान और समर्पण की नई परिभाषा पेश की. इस खास अवसर पर स्कूल के 60 शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिनका सम्मान स्कूल के पूर्व छात्रों द्वारा किया गया. ये पूर्व छात्र, जिन्होंने 25 से 30 साल पहले इस स्कूल से शिक्षा प्राप्त की थी, वर्तमान में शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित पदों और व्यवसायों में सक्रिय हैं. पूर्व छात्रों ने इस समारोह के माध्यम से न केवल अपने शिक्षकों को सम्मानित किया, बल्कि स्कूल के वर्तमान छात्रों को भी प्रेरित किया कि वे अपने अभिभावकों, स्कूल और शिक्षकों का नाम रोशन करने के लिए सतत प्रयासरत रहें.
 
इस सम्मान समारोह में सभी शिक्षकों को लायंस इंटरनेशनल प्रशंसा प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया, उन्हें कई गिफ्ट वाउचर भी दिए गए, इनलेक और बुधरानी हॉस्पिटल में निशुल्क आई चेकअप, क्विक हेल्थकेयर डायग्नोस्टिक में निशुल्क दांत जांच की सुविधा दी गई.
 
इस समारोह में गुरुनानक हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज के अध्यक्ष संत सिंह मोखा, हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज की प्रधानाचार्या गुरप्रीत कौर ढिल्लों, प्राइमरी और केजी स्कूल की प्रधानाचार्या हरप्रीत कौर, कैंप के गुरुद्वारा गुरुनानक दरबार के अध्यक्ष चरणजीत सिंह साहनी, दै. ‌‘आज का आनंद‌’ के संपादक आनंद श्याम अग्रवाल, भूतपूर्व गवर्नर जिला 3234डी2 लायन एमजेएफ पीडीजी लायन विजय भंडारी, जिला 3234डी2-गेट समन्वयक लायन राजेंद्र गोयल, जिला 3234डी2-आरसी लायन प्रीति दीक्षित, पीसीए अध्यक्ष कश्मीर नागपाल, पाडा-अध्यक्ष वीरमीत सिंह मैनी, डब्ल्यूएसपीसीसी के अध्यक्ष गुरबीर सिंह मखीजा, एलसीपीपीसी के अध्यक्ष लायन अमित रघुनंदन बुधिया, पीसीए भूतपूर्व अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सचिव अभिजीत देशपांडे, एलसीपीपीसी सचिव लायन अनमोल नायर, द हेरिटेज के निदेशक दयानंद अग्रवाल, क्विक हेल्थकेयर डायग्नोस्टिक सेंटर के दीपक पंडितराव नाईकवाडे, लायंस क्वेस्ट समन्वयक लायन नीरा आनंद उपस्थित थे.
 
इस विशेष समारोह को सफल बनाने के लिए कुल 6 संगठनों ने ‌‘लायंस क्लब ऑफ पूना पिंपरी-चिंचवड़‌’ को पूरे दिल से सहयोग प्रदान किया. समारोह में यह प्रदर्शित किया गया कि शिक्षा केवल ज्ञान का आदानप्रदान नहीं बल्कि जीवन की सफलता और समाज के उत्थान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.