संजय चोरड़िया और सुनंदा चोरड़िया सम्मानित

    09-Sep-2024
Total Views |

ch 
 
चोरड़िया परिवार पिछले 56 वर्षों से जैन जागृति पत्रिका के माध्यम से जैन, संतों और जैन समुदाय की निरंतर सेवा कर रहा है. जैन जागृति पत्रिका के सुंदर कार्य के लिए संजय चोरड़िया और सुनंदा चोरड़िया को जैन श्रावक संघ, साधना सदन, महावीर प्रतिष्ठान में विशेष सम्मान दिया गया. सम्मान समारोह श्रीसंघ के ट्रस्टी द्वारा प.पू. श्री गौतम मुनिजी म.सा. और प.पू. चेतनमुनिजी म.सा. की उपस्थिति में किया गया.