शिवराज्य चौक में नगरसेवक वाघेरे द्वारा निर्मित विसर्जन हौद उद्घाटित

    09-Sep-2024
Total Views |

h 
 
पिंपरी, 8 सितंबर (आ.प्र.)
 
पिंपरी स्थित शिवराज्य चौक में नगरसेवक संदीप वाघेरे द्वारा गणेशोत्सव हेतु निर्मित कृत्रिम विसर्जन हौद एवं गणेश मूर्ति संकलन केंद्र का उद्घाटन ह.भ.प. माऊजी महाराज वालुंजकर के हाथों किया गया. इस विषय में जानकारी देते हुए वाघेरे ने कहा कि पिंपरी-चिंचवड़ में गणेशोत्सव को इको फ्रेंडली बनाने हर साल पिंपरी गांव स्थित शिवराज्य चौक तपोवन मंदिर रोडपरिसर में विसर्जन हौद व संकलन केंद्र बनाया जाता है. इस केंद्र का नागरिक, गणेश मंडल एवं अन्य संस्थाएं लाभ उठा सकती हैं. 3 फीट ऊंचे 4 फीट चौड़े दो कृत्रिम हौद बनाए गए हैं. साथ ही आरती के लिए 70 गुना 100 आकार का भव्य मंडल भी बनाया गया है. गणेशभक्त इस सुविधा का लाभ उठाएं. उद्घाटन समारोह में नगरसेवक संदीप वाघेरे, संदेश गोलांडे, जयवंत शिंदे, रामभाऊ कुदले, गोकुल भुजबल, विजय जाचक, दुंडय्या स्वामी, सुधाकर यादव, अशोक कुदले, अनिल रसाल, पोपट महाराज इंगले, हनुमंत वाघेरे, संदीप कापसे आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संयोजन मयूर बोड़गे, गणेश मंजाल, सारथी काले, सचिन वाघेरे, शेखर अहिरराव एवं समीन वाघेरे ने किया.