लोनावला, 1 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) आईएनएस शिवाजी लष्करी प्रशिक्षण केंद्र में मरीन इंजीनियरिंग स्पेशलाजेशन कोर्स की कंपलीशन सेरेमनी 30 दिसंबर को संपन्न हुई. डॉकयार्ड और रेफीट के असिस्टंट चीफ ऑफ मटेरियल रेअर एडमिरल दीपककुमार गोस्वामी प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कोर्स में कुल मिलाकर 35 ऑफिसर्स शामिल हुए थे. उनमें से 21 इंडियन नेवी, 4 इंडियन कोस्ट गार्ड और श्रीलंका, नामिबिया, फिलिपीन्स के ऑफिसरों ने मरीन इंजीनियरिंग का यह कोर्स पूरा किया. कैडेट के.के. हरिहरन को बेस्ट ऑल राउंडर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. बेस्ट आईसीजी ऑफिसर और द बेस्ट स्पोटर्स पर्सन एवॉर्ड से कैडेट एस. सिरनजीवी को सम्मानित किया गया.