जितेंद्र डूडी ने पुणे के कलेक्टर का पदभार संभाला

03 Jan 2025 10:09:40
 
 
dudi
 
 
पुणे, 2 जनवरी (आ.प्र.)
  
पुणे जिले के कलेक्टर के रूप में जितेंद्र डूडी ने गुरुवार को पदभार संभाला. इस अवसर पर पूर्व जिलाधिकारी डॉ. सुहास दिवसे ने उनका स्वागत करते हुए पदभार सौंपा. जिलाधिकारी डूडी ने इससे पहले 2019 में सहायक जिल्हाधिकारी और प्रकल्प अधिकारी के रूप में एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प कार्यालय तलोदा, नंदुरबार में कार्य किया. वह 2019 से 2020 तक सहायक जिलाधिकारी मंचर और प्रकल्प अधिकारी के रूप में एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प कार्यालय घोडेगांव, पुणे में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इसके बाद वे सांगली जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सातारा कलेक्टर के पद पर कार्यरत रहे. डूडी ने अपनी सेवा के दौरान पोषण अभियान के तहत 5वें राष्ट्रीय पोषण माह में अधिकतम कार्यक्रमों का आयोजन कर उल्लेखनीय कार्य किया, जिसके लिए उन्हें राज्य स्तर पर तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय मतदान दिवस 2024 के अवसर पर पुणे विभाग में उत्कृष्ट जिला चुनाव अधिकारी के रूप में प्रथम पुरस्कार से भी उन्हें सम्मानित किया गया.
  
राज्य में 10 आईएएस अधिकारियों के तबादलें महाराष्ट्र में प्रशासनिक सेवा के आईएएस अधिकारियों के तबादले किये जा रहे हैं. राज्य सामान्य प्रशासन विभाग के ये तबादले अपर सचिव वी. राधा के आदेश पर किये जा रहे हैं. इसमें डॉ. पूजा खेड़कर से मामले में चर्चित सुहास दिवसे को पदोन्नत कर स्थानांतरित कर दिया गया है. दिवसे की जगह सातारा कलेक्टर जितेंद्र डूडी को कार्यभार सौंपा गया है.
 
पुणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष पाटिल को सातारा के कलेक्टर पद पर नियुक्त किया गया है. राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक, राज्य में 10 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है और उनमें से कुछ को पदोन्नत भी किया गया है. पुणे के कलेक्टर डॉ. सुहास दिवसे को भू-अभिलेख विभाग के जमाबंदी आयुक्त के पद पर प्रोन्नति दी गयी है. डॉ. पूजा खेडकर ने सुहास दिवासे पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, लेकिन दिवसे ने आरोपों से इन्कार किया और मान-हानि का मुकदमा दायर किया. पुणे जिला परिषद के सीईओ संतोष पाटिल को सातारा का कलेक्टर नियुक्त किया गया है.
 
Powered By Sangraha 9.0