पुरंदर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम जल्द ही शुरू होगा

मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद मुरलीधर मोहोल ने कहा; मार्च 2029 तक काम पूरा करने का लक्ष्य

    08-Jan-2025
Total Views |
 
 
fad
 
 
 
पुणे, 7 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पिछले कुछ वर्षों से प्रतीक्षारत पुरंदर में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के काम को गति मिलने वाली है. केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल की पहल से आगे की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस साल सितंबर तक डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) को अंतिम रूप देने और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया एमआईडीसी (महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम) को शुरू करने के निर्दे श मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिए ह्‌ैं‍. इससे हवाई अड्डे का काम जल्द शुरू होने वाला है. साथ ही मार्च 2029 तक इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को चालू करने का लक्ष्य रखा गया है. महाराष्ट्र के सभी हवाई अड्डों की विमान सेवाओं और विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय नागरिक उड्डयन और सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल के बीच मुंबई के सह्याद्री अतिथिगृह में बैठक हुई. इस बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
 
हवाई अड्डों के विकास कार्यों को गति देने और विमान सेवाओं को और अधिक सक्षम बनाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, सैन्य बल, महाराष्ट्र विमानतल निगम के अधिकारी और विभिन्न प्राधिकरणों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. इस संबंध में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री मोहोल ने कहा कि विमान परिवहन सबसे तेजी से बढ़ने वाला क्षेत्र है. इस क्षेत्र में हो रही वृद्धि को ध्यान में रखते हुए आधारभूत सुविधाओं का विस्तार करना आवश्यक है. पुरंदर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी और सितंबर 2025 तक डीपीआर पूरा करने की योजना है. इसके अलावा, मार्च 2029 तक हवाई अड्डे को चालू करने का लक्ष्य रखा गया है. पुणे और आसपास के क्षेत्रों का तेजी से विकास हो रहा है और विमान यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इसे ध्यान में रखते हुए पुरंदर हवाई अड्डे को समय पर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
 
रन-वे के विस्तार के लिए सर्वे का कार्य पूरा
 
पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे विस्तार के लिए ओएलएस (ऑब्स्टैकल लिमिटेशन सर्वे) पूरा कर लिया गया है. भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अगले 6 महीनों में पूरी करने की योजना बनाई गई है. इससे अंतरराष्ट्रीय विमानों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी और पुणे के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
 
 
 विभिन्न विषयों पर भी हुई चर्चा
 
नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का काम निर्धारित समय यानी मार्च 2025 तक पूरा करना. मार्च 2025 में घरेलू और अप्रैल 2025 में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की योजना. नागपुर और शिर्डी हवाई अड्डों के री-कार्पेटिंग का काम तेजी से करके 31 मार्च 2025 तक पूरा करना. अमरावती हवाई अड्डे पर नाइट लैंडिंग की सुविधा जल्द से जल्द पूरी करना और दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा रनवे जुलाई 2025 तक तैयार करना. सोलापुर में हवाई सेवा जल्द शुरू करना और कोल्हापुर हवाई अड्डे के रन-वे विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण तेजी से पूरा करना. साथ ही दोनों हवाई अड्डों पर नाइट लैंडिंग की प्रक्रिया शुरू करना. जलगांव में नया टर्मिनल भवन बनाने का निर्णय. गड़चिरोली में हवाई अड्डे के लिए भूमि अधिग्रहण शुरू करना. रत्नागिरी, गोंदिया, अकोला और संभाजीनगर हवाई अड्डों की सुविधाओं और विमान सेवाओं को लेकर सकारात्मक चर्चा. पवना, गंगापुर, खिंडसी आदि बांधों में हाइड्रोप्लेन के लिए सर्वेक्षण तत्काल शुरू करना.