मुंबई, 30 सितंबर (आ. प्र.) मुंबई की सुप्रतिष्ठित संस्था आदर्श रामलीला कला मंडल अपनी स्थापना के 51वें वर्ष भी अपनी प्रस्तुति से मुंबईकरों का दिल जीत रहा है. अंधेरी (पूर्व) के मरोल पाइप के रामलीला मैदान में होनेवाली इस रामलीला का हिस्सा बनने प्रतिदिन करीब 5 हजार श्रद्धालुओं की भीड़ इकठ्ठा हो रही है. इसके स्थापना दिवस पर अध्यक्ष कृपाशंकर शुक्ल ने इस आयोजन के मुख्य सूत्रधार पूर्व मनपा असिस्टेंट कमिश्नर रमापति मिश्र का विशेष स्वागत किया. इस अवसर पर मिश्र ने कहा कि रामलीला की प्रस्तुति को और भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना ही सच्ची भक्ति है. उन्होंने जनता सहकारी बैंक के चेयरमैन और बीजेपी निधि प्रमुख संतोष केलकर, सहायक अभियंता कैलाश शर्मा, अध्यक्ष कृपाशंकर शुक्ल के निरंतर आयोजन के प्रयास को अथक बताते हुए उनका धन्यवाद दिया. मंडल द्वारा विजयादशमी भी बड़े हर्षोल्लास तथा धूमधाम से मनाई जाती है. रामलीला महोत्सव के पश्चात देवउठनी एकादशी पर श्री रामचरित मानस का अखंड पाठ और विशाल भंडारा का भी आयोजित होता है. मंडल द्वारा रामलीला मंच पर मेडिकल कैंप, डोनेशन कैंप एवं दवाइयां मुफ्त वितरित की जाती हैं. पूरे साल मोतियाबिन्दु का ऑपरेशन निःशुल्क करवाया जाता है. संस्था होली मिलन के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के अलावा हर माह सुंदरकांड का संगीतमय पाठ भी आयोजित करती है. इस आयोजन में ओमप्रकाश तोडी, दिलीप जैन, विनोद दुबे, प्रमोद राऊत, प्रेम शेट्टी, चेतन सुवर्णा, किशोर पार्सेकर, समित कांदलगांवकर, राकेश सिंह, विकास शर्मा, मनोज दुबे, प्रिन्स पांडे, अतुल सिंह, पांडुरंग चव्हाण, ओमप्रकाश दुबे, जगदीश सोलंकी, आनंद सोरटे, पंकज वेिशकर्मा, विमलेश झा, देवेन्द्र सिंह, सूरज उपाध्याय, संजय चौहान, उमाकांत यादव का भी सक्रिय सहयोग मिला.