पुणे, 30 सितंबर (वि.प्र.) अग्रवाल समाज पूना की ओर से अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में गत 28 सितंबर को समाज के कर्मठ प्रतिष्ठित व समाज के सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक जनभागीदारी व्यक्तियों को ॲवार्ड देकर सम्मान किया गया, जिसमेें सेवा और समर्पण की मिसाल कायम करने वाले करीब पांच सामाजिक विभूतियों को ॲवार्ड देकर सम्मान किया गया. इस सम्मान समारोह के अवसर पर अग्रवाल समाज के कर्मठ कार्यकर्ता, अग्रसैनिक, महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन द्वारा अग्ररत्न पुरस्कार से सम्मानित, सम्पूर्ण भारत में अग्रवाल समाज में यात्रा द्वारा नई चेतना वाले श्री रतनलाल जी गोयल को पुरस्कार प्रदान किया गया. उनके माध्यम से हजारों सफल वैवाहिक संबंध जुड़े और सामूहिक विवाह समारोह के माध्यम से 200 से अधिक परिवारों को सफल वैवाहिक जीवन हेतु सहयोग किया है. चाहे सामाजिक क्षेत्र का कार्य हो, वैद्यकीय मदद, शैक्षणिक मदद, विवाह संबंध जोड़ना हो, वैवाहिक समुपदेशन हो या सामाजिक तकरार में मध्यस्थता का कार्य हो, हर जगह रतनलाल अपनी निःस्वार्थ सेवाएं देते रहते हैं.