बिहार वाेटर लिस्ट में 21 लाख नाम बढ़े: 50 लाख कटे

01 Oct 2025 11:52:38
 

BH 
 
बिहार वाेटर लिस्ट में 21 लाख नए नाम बढ़ गए. इसके अलावा 50 लाख से ज्यादा वाेटराें के नाम कट भी गए.चुनाव आयाेग ने राज्य में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) की फाइनल मतदाता सूची जारी कर दी है. अब राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 7 कराेड़ 42 लाख हाे गई है.कई खबराें में बताया गया है किलगभग 69 लाख लाेगाें के नाम काटे गए हैं. वहीं कुछ खबराें में दावा किया गया है कि 47-48 लाख के बीच मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं. 22 नवंबर काे विधानसभा का कार्यकाल खत्म हाेगा. 4 और 5 अ्नटूबर काे चुनाव आयाेग के अधिकारी राज्य का दाैरा करेंगे, अगले सप्ताह चुनाव तारीखाें के ऐलान की संभावना बताई गई है. विस्तार से खबराें के अनुसार पटना में पहले 46 लाख 51 हजार 694 मतदाता थे.
 
फाइनल राेल में 48 लाख 15 हजार 694 मतदाताओं के नाम हैं. दरभंगा में 80 हजार 947 वाेटर्स बढ़े हैं. पहले 27 लाख 99 हजार 852 वाेटर्स थे. अब ये बढ़कर 28 लाख 80 हजार 799 हाे गए हैं.नवादा जिले में 30 हजार 491 वाेटर बढ़े हैं. पहले 16 लाख 85 हजार 798 वाेटर्स थे. अब यहां 17 लाख 16 हजार 289 वाेटर्स हाे गए हैं. मुजफ्फरपुर जिले में 88 हजार 108 वाेटर बढ़े हैं. पहले यहां 32 लाख 3 हजार 370 वाेटर्स थे. अब फाइनल राेल में 32 लाख 91 हजार 478 वाेटर हैं. ईसी के अनुसार, एसआईआर की प्रक्रिया जून 2025 से शुरू की गई थी. इसमें 7.89 कराेड़ रजिस्टर्ड वाेटर्स से दाेबारा फाॅर्म भरवाए गए थे.
Powered By Sangraha 9.0