भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्हाेत्रा का दिल्ली के एम्स में 93 साल की उम्र में मंगलवार काे निधन हाे गया. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने शाेक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है.प्रधानमंत्री माेदी ने एक्स पर वरिष्ठ भाजपा नेता काे श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ राजनीति एवं संसदमें उनके साथ की यादाें का स्मरण किया. उन्हाेंने लिखा कि उनका निधन हम सभी के लिए दुख का विषय है. ईश्वर उनकी आत्मा काे शांति प्रदान करें.मल्हाेत्रा का जन्म तीन दिसंबर 1931 पंजाब के लाहाैर शहर में हुआ था जाे अब पाकिस्तान में है.
मल्हाेत्रा का दिल्ली भाजपा काे एक मुकाम दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही.मल्हाेत्रा दिल्ली जनसंघ के अध्यक्ष (1972-75) और भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के दाे बार (1977- 80, 1980-84) अध्यक्ष रहे. मल्हाेत्रा ने केदारनाथ साहनी और मदन लाल खुराना के साथ काम करते हुए दिल्ली भाजपा काे मजबूत किया. मल्हाेत्रा ने 1999 के आम चुनाव में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमाेहन सिंह काे भारी अंतर से हराया था. मल्हाेत्रा दिल्ली से 5 बार सांसद और दाे बार विधायक रहे. वह राजधानी में भाजपा के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक थे.प्राेफेसर विजय कुमार मल्हाेत्रा बीते कई दशकाें से दिल्ली के सबसे लाेकप्रिय व्यक्तियाें में से एक रहे और उन्हाेंने विभिन्न पदाें पर रहते हुए, कई क्षेत्राें में पूरी निष्ठा और लगन से जनता की सेवा की.