लोकमान्य नगर, 30 सितंबर (आ.प्र.) पुणे लोकमान्य फेस्टिवल द्वारा लोकमान्य नगर में 7 दिनों से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसमें प्रसिद्ध लावणी साम्राज्ञी माया खुटेगांवकर ने रूपानं देखणी कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. इस कार्यक्रम में मंच पर देवी का वेश धारण कर नृत्य के माध्यम से आदि शक्ति की आराधना की गई. दर्शकों ने इस कार्यक्रम का उत्साहपूर्वक स्वागत किया. पुणे लोकमान्य फेस्टिवल के संस्थापक अध्यक्ष एड. गणेश सातपुते ने कहा, आज महिलाएं हर क्षेत्र में, जैसे देश की रक्षा, इंजीनियर, डॉक्टर, वकील और शिक्षा, बड़े उत्साह के साथ भाग ले रही हैं. साथ ही, वे एक अच्छी गृहिणी के रूप में भी अपना कर्तव्य निभा रही हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह केवल और केवल माता जगदंबा की कृपा से ही संभव हो रहा है. इस अवसर पर महोत्सव प्रमुख डॉ. नरेश मित्तल, संयोजक शुभांगी सातपुते एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.