ईडी ने 15 कराेड़ रुपयाें की संपत्ति कुर्क की

01 Oct 2025 11:36:00
 
ED
 
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार काे बताया कि उसने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से जुड़े एक बड़े धाेखाधड़ी मामले में 15.41 कराेड़ रुपए की अचल संपत्तियां कुर्क की है.ईडी के अधिकारियाें ने बताया कि यह कार्रवाई रांची अंचल कार्यालय द्वारा शुरू की गई. ईडी द्वारा कुर्क की गई 10 अचल संपत्तियां काेलकाता और हावड़ा में स्थित हैं. ये संपत्तियां बड़े पैमाने पर जीएसटी धाेखाधड़ी करने वाले गिराेह के मास्टरमाइंड अमित गुप्ता और उसके सहयाेगियाें की हैं.ईडी ने जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) द्वारा जमशेदपुर में शिव कुमार देवड़ा, अमित गुप्ता, सुमित गुप्ता और अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालाेटिया के नेतृत्व वाले एक आपराधिक गिराेह के खिलाफ दर्ज की गई कई शिकायताें के आधार पर यह जांच शुरू की है.
 
ईडी की जांच से पता चला है कि आराेपियाें ने झारखंड, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में 135 फर्जी कंपनियाें का एक नेटवर्क बनाकर और उसका संचालन करके एक बड़ी धाेखाधड़ी काे अंजाम दिया. इस सिंडिकेट की कार्यप्रणाली में बिना किसी वास्तविक आपूर्ति के फर्जी जीएसटी चालान जारी किये गए थे. इससे उन्हें 734 कराेड़ रुपये से अधिक मूल्य के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) बनाने में मदद मिली. इस फर्जी आईटीसी काे फिर कमीशन के लिए विभिन्न अंतिम- उपयाेगकर्ता संस्थाओं काे बेच दिया गया. इस अवैध क्रेडिट का इस्तेमाल अपनी वैध जीएसटी देनदारियाें से बचने के लिए किया, जिससे सरकारी खजाने काे भारी नुकसान हुआ.ईडी ने इसी वर्ष 8 मई काे तलाशी अभियान चलाया था, जिसमें मुख्य मास्टरमाइंड शिव कुमार देवड़ा, माेहित देवड़ा, अमित गुप्ता और अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालाेटिया काे गिरफ्तार किया गया था.वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.ईडी ने गिरफ्तार आराेपियाें के खिलाफ रांची स्थित विशेष पीएमएलए अदालत में अभियाेजन शिकायत पहले ही दायर कर दी है.
Powered By Sangraha 9.0