‌‘परिवार और रिश्तों में वेिशास व संवाद को मजबूत करना होगा'

01 Oct 2025 15:22:20
  
VDSVD
एरंडवणा, 30 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

शादी की असली खूबसूरती लाखों रुपये के फोटोशूट या वीडियो में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के साथ बिताए गए सच्चे, ईमानदार और स्नेह से भरे पलों में होती है. इसलिए दिखावे के पीछे भागने से बेहतर है रिश्तों की नींव को मजबूत किया जाए. हमें परिवार और रिश्तों में वेिशास और संवाद को मजबूत करना होगा, तभी समाज आगे बढ़ पाएगा, ऐसे विचार अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदीप जी मित्तल ने रखे. उन्होंने घटती जनसंख्या और कमजोर होते रिश्तों पर भी चिंता जताई. वे अग्रवाल समाज पुणे द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती समारोह में बोल रहे थे. अग्रवाल समाज पुणे द्वारा रविवार (28 सितंबर) को सिद्धि बैंक्वेट्स (एरंडवणे) में भव्य अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शहर एवं आसपास से बड़ी संख्या में समाजबंधुओं ने भाग लिया. समारोह के मुख्य अतिथि प्रदीप मित्तल (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन) और विशेष अतिथि के रुप में शांतिलाल मुथ्था (संस्थापक, भारतीय जैन संघटना) उपस्थित रहे. दोनों अतिथियों ने समाज की चुनौतियों और एकता पर अपने विचार रखते हुए समाजबंधुओं को मार्गदर्शन दिया. शांतिलाल मुथ्था ने बढ़ती हुई शादी की चिंता इस विषय पर भी प्रकाश डाला और कहा, समाज में अगर लोगों को जोड़ना है, तो ऐसे ही ग्राउंड लेवल पर काम करते हुए लोगों की बातों को चीजों को समझना होगा. उनकी जरूरत के हिसाब से हमें कार्य करना होगा. अग्रवाल समाज पुणे के साथ मिलकर वह एक विशेष सत्र सभी लोगों के लिए आयोजित करेंगे इसके अंदर शादी योग्य युवक युवतियों को व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी समस्याओं को जानकर उन्हें सही दिशा दिखाने का काम हम करेंगे. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राइज बियॉन्ड बैरियर्स समूह के विशेष बच्चों की प्रस्तुति रही. गीतों पर उनका प्रदर्शन देखकर उपस्थित लोग भावुक हो उठे और सभी ने उनके उत्साह की सराहना की. इस अवसर पर अग्रवाल यूथ क्लब (एवाईसी) ने ऐसे दम्पत्तियों को सम्मानित किया जिन्होंने 50 वर्ष या उससे अधिक का वैवाहिक जीवन पूर्ण किया है. इस सम्मान ने समाज में पारिवारिक मूल्यों और वैवाहिक जीवन की प्रेरणादायी झलक प्रस्तुत की. उत्सव प्रमुख द्वारका जालान ने अग्रसेन सम्मान से सम्मानित लोगों का परिचय कराया और मुख्य अतिथि का स्वागत सम्मान किया. समाज के सचिव संजय (प्रिंस) अग्रवाल ने कहा, आज आवश्यकता है कि समाज के सभी वर्ग मिलकर एकजुट हों और युवाओं को समाज निर्माण की दिशा में आगे लाएं. हम हमेशा यह सोचते हैं कि समाज हमें क्या दे रहा है, बल्कि हमें यह सोचना है कि हम समाज को क्या दे रहे हैं. महिला अध्यक्ष भारती जिंदल ने महिलाओं और युवतियों से समाज की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया. पुणे के विभिन्न समाज, संस्थाएं और क्लब के पदाधिकारी, और समाज के जाने- माने उद्योगपति, बिजनेसमैन, उद्योगपति, डॉक्टर्स, प्रोफेशनल्स इस समारोह में शामिल हुए. कोषाध्यक्ष दीपक रामनिवास बंसल ने सूत्रसंचालन किया और पुणे में स्थित हर अग्रवाल भाई-बहन अग्रवाल समाज से जुड़ें और सदस्य बनें ऐसा आह्वान किया. उपाध्यक्ष विजयकुमार अग्रवाल ने सभी अतिथियों एवं समाजबंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए समारोह का समापन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स और किए गए योगदान ने आयोजन को और भी प्रभावशाली बना दिया. अग्रवाल समाज के और महाराज अग्रसेन ट्रस्ट की पूरी कार्यकारिणी ने इस प्रोग्राम को सफल बनाने हेतु अपना योगदान दिया.
 
 प्री-वेडिंग शूट के कई गंभीर साइड इफेक्ट्स
आजकल प्री-वेडिंग शूट एक ट्रेंड बन चुका है. लेकिन इसके कई गंभीर साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल रहे हैं. सबसे पहले, इसमें होने वाला अनावश्यक और भारी खर्च परिवार पर आर्थिक बोझ डालता है. दूसरा, कैमरे के लिए बनाई गई बनावटी मुस्कान और पोज असली रिश्तों की सच्चाई को छुपा देती है. तीसरा, शूट की तैयारियों और परफेक्शन की चाहत से कपल के बीच अनावश्यक तनाव और बहस बढ़ जाती है. चौथा, निजी और पवित्र पलों को सोशल मीडिया पर प्रदर्शित करने से उनकी गोपनीयता खत्म हो जाती है.
 
 

VDSVD VDSVD
 
 
 पुणे में समाज को सशक्त बनाने के लिए सभी अग्रवाल परिवारों का मिलकर कार्य करना आवश्यक है. भविष्य में होने वाली योजनाएं, युवाओं को समाज में जुड़ने का आह्वान, और विवाह संबंधित समस्याओं पर जल्दी ही एक विशेष कार्यक्रम लेने का उन्होंने ओशासन दिया. साथ ही समाज के हर एक इकाई को समाज से जुड़कर पूना के हर घर में अग्रवाल समाज का प्रचार करना और लोगों को समाज का महत्व बता कर सामाजिक भाईचारा बढ़ाने का भी आह्वान उन्होंने किया. -
 ईेशरचंद गोयल, अध्यक्ष, अग्रवाल समाज , पुणे  
 

VDSVD 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Powered By Sangraha 9.0