51वें वर्ष भी आदर्श रामलीला कला मंडल मचा रहा धूम

01 Oct 2025 11:55:41
 

ramlila 
 
मुंबई की सुप्रतिष्ठित संस्था आदर्श रामलीला कला मंडल अपनी स्थापना के 51वें वर्ष भी अपनी प्रस्तुति से मुंबईकराें का दिल जीत रहा है. अंधेरी (पूर्व) के मराेल पाइप के रामलीला मैदान में हाेनेवाली इस रामलीला का हिस्सा बनने प्रतिदिन करीब 5 हजार श्रद्धालुओं की भीड़ इकठ्ठा हाे रही है. इसके स्थापना दिवस पर अध्यक्ष कृपाशंकर शुक्ल ने इस आयाेजन के मुख्य सूत्रधार पूर्व मनपा असिस्टेंट कमिश्नर रमापति मिश्र का विशेष स्वागत किया.इस अवसर पर मिश्र ने कहा कि रामलीला की प्रस्तुति काे और भगवान राम के आदर्शाें काे अपने जीवन में उतारना ही सच्ची भक्ति है. उन्हाेंने जनता सहकारी ैंक के चेयरमैन और बीजेपी निधि प्रमुख संताेष केलकर, सहायक अभियंता कैलाश शर्मा, अध्यक्ष कृपाशंकर शुक्ल के निरंतर आयाेजन के प्रयास काे अथक बताते हुए उनका धन्यवाद दिया. मंडल द्वारा विजयादशमी भी बड़े हर्षाेल्लास तथा धूमधाम से मनाई जाती है.
 
रामलीला महाेत्सव के पश्चात देवउठनी एकादशी पर श्री रामचरित मानस का अखंड पाठ और विशाल भंडारा का भी आयाेजित हाेता है.मंडल द्वारा रामलीला मंच पर मेडिकल कैंप, डाेनेशन कैंप एवं दवाइयां मुफ्त वितरित की जाती हैं. पूरे साल माेतियाबिन्दु का ऑपरेशन निःशुल्क करवाया जाता है.संस्था हाेली मिलन के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयाेजन के अलावा हर माह सुंदरकांड का संगीतमय पाठ भी आयाेजित करती है. इस आयाेजन में ओमप्रकाश ताेडी, दिलीप जैन, विनाेद दुबे, प्रमाेद राऊत, प्रेम शेट्टी, चेतन सुवर्णा, किशाेर पार्सेकर, समित कांदलगांवकर, राकेश सिंह, विकास शर्मा, मनाेज दुबे, प्रिन्स पांडे, अतुल सिंह, पांडुरंग चव्हाण, ओमप्रकाश दुबे, जगदीश साेलंकी, आनंद साेरटे, पंकज विश्वकर्मा, विमलेश झा, देवेन्द्र सिंह, सूरज उपाध्याय, संजय चाैहान, उमाकांत यादव का भी सक्रिय सहयाेग मिला.
Powered By Sangraha 9.0