पीएम माेदी ने लद्दाख के लाेगाें से धाेखा किया: राहुल गांधी

01 Oct 2025 11:48:40
 
 

RG 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार काे आराेप लगाया कि पीएम माेदी ने लद्दाख के लाेगाें के साथ धाेखा किया है. राहुल ने लेह में पुलिस गाेलीबारी में चार प्रदर्शनकारियाें की माैत की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग की. इनमें कारगिल युद्ध में शामिल त्सावांग थारचिन भी शामिल थे. राहुल ने ए्नस पर थारचिन के पिता का एक वीडियाे पाेस्ट किया.राहुल ने हिंदी में अपने पाेस्ट में कहा, पिता की दर्द भरी आंखें एक सवाल पूछती हैं, क्या आज देश सेवा का यही इनाम है.हिंसा और भय की राजनीति बंद करें. इधर, लद्दाख काे राज्य का दर्जा और पर्यावरण कार्यकर्ता साेनम वांगचुक समेत अन्य गिरफ्तार युवाओं की रिहाई की मांग तेज हाे गई है. करगिल डेमाेक्रेटिक अलायंस ने कहा है कि लद्दाख में हालात सामान्य हाेने तक केंद्र की उच्च अधिकार प्राप्त कमेटी से बात नहीं करेंगे. लेह एपेक्स बाॅडी (ङअइ) पहले ही बातचीत नहीं करने का ऐलान कर चुकी है. 24 सितंबर काे एलएबी द्वारा बुलाए गए बंद के दाैरान लेह में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. इसमें 4 लाेगाें की माैत हाे गई थी. 50 लाेगाें काे दंगा फैलाने के आराेप में हिरासत में लिया गया. आंदाेलन का चेहरा बने वांगचुक काे एनएसए में गिरफ्तार कर जाेधपुर जेल भेजा गया है.
Powered By Sangraha 9.0