मलनिस्सारण परियोजनाओं से नदी प्रदूषण होगा कम : मुरलीधर मोहोल

01 Oct 2025 15:51:30
 

bdsb 
पुणे, 30 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

पुणे मनपा में शामिल किए गए 23 गांवों के लिए केंद्र सरकार ने हाल ही में 332 करोड़ रुपये की मलनिस्सारण योजना को मंजूरी दी है. इससे पुणे शहर की नदियों में होने वाले प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी, ऐसा विश्वास केंद्रीय सहकार राज्य मंत्री और सांसद मुरलीधर मोहोल ने व्यक्त किया. पर्वती विधानसभा क्षेत्र के सिंहगड़ रोड़ इलाके में स्थित कल्पना चावला इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित सांसद जनसंपर्क सेवा अभियान (जनता दरबार) कार्यक्रम में मोहोल बोल रहे थे. इस अवसर पर नगरविकास राज्यमंत्री व विधायक माधुरी मिसाल, विधायक भीमराव तापकीर, भाजपा पदाधिकारी, पूर्व नगरसेवक, कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित थे. मोहोल ने कहा कि अटल मिशन फॉर रेज्युवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत) योजना के तहत इस मलनिस्सारण परियोजना की कुल लागत 1,437.94 करोड़ रुपए है. इसमें से 533.85 करोड़ रुपयों के कार्य पहले ही मंजूर किए जा चुके हैं, जबकि अब नए सिरे से 332.30 करोड़ रुपयों की मंजूरी मिली है. जल्द ही इन कार्यों को गति मिलेगी. उन्होंने आगे कहा कि इस योजना के तहत पुरानी ड्रेनेज लाइनों को बदला जाएगा और करीब 472 किलोमीटर नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी. साथ ही 8 नए मलशोधन केंद्र (एसटीपी) बनाए जाएंगे जिनकी कुल क्षमता 201 एमएलडी होगी. यह परियोजनाएं खड़कवासला, नर्हे, जांभुलवाड़ी, नांदोशी, किरकटवाड़ी, पिसोली, सणसनगर, कोंढ़वे धावड़े, भिलारवाड़ी, सूस, म्हालुंगे, गुजर निम्बालकरवाड़ी और मंगदेवाड़ी गांवों में लागू की जाएंगी. पुणेकरों की मूलभूत सुविधाओं के स्तर को बढ़ाने में यह एक बड़ा कदम होगा. शामिल गांवों में स्वच्छ और वैज्ञानिक मलनिस्सारण प्रणाली उपलब्ध होगी, जिससे पुणे शहर से बहने वाली मुला-मुठा नदियों का प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी, ऐसा विश्वास मोहोल ने व्यक्त किया.  
Powered By Sangraha 9.0