सारसबाग महालक्ष्मी मंदिर में‌ ‘विशेष सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक'

01 Oct 2025 15:39:16

vbsdbvf
सारसबाग, 30 सितंबर (आ.प्र.)

नवरात्रि के अवसर पर एवं दशहरा और गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सारसबाग स्थित महालक्ष्मी मंदिर में संजीवन हॉस्पिटल के सहयोग से विशेष सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक का आयोजन किया गया है. इस क्लीनिक में हाथ संबंधी समस्याओं के लिए विशेष ‌‘हाथ क्लीनिक' और डायबिटिक रोगियों के लिए ‌‘डायबिटिक पैर क्लीनिक' शामिल हैं. हाथ क्लीनिक में उन लोगों का इलाज किया जाएगा जिनके जन्म से अंगूठा या उंगलियां न हों, उंगलियां जुड़ी हों, हाथ में झुनझुनी, सुन्नपन, दर्द या लकवा की समस्या हो, या किसी चोट से हाथ में विकृति आई हो. वहीं, डायबिटिक पैर क्लीनिक में ऐसे रोगियों का उपचार होगा जिनके पैर में न भरने वाले घाव हों, तलवे में जलन हो या पैरों में संवेदना कम हो. यह क्लीनिक शहर के प्रसिद्ध हाथ सर्जन डॉ. पंकज जिंदल, जिनका नाम देश विदेश में हाथ की जटिल सर्जरी और पुनर्निर्माण में अग्रणी माना जाता है. सालों से उन्होंने हजारों रोगियों को नया आत्मवेिशास और जीवन दिया है. उनके नेतृत्व में 2 अक्टूबर तक हर शाम मंदिर परिसर में संचालित होगा. इसके अतिरिक्त यह क्लीनिक सिर्फ उपचार का अवसर नहीं, बल्कि उन रोगियों के लिए संवेदनशील पहल है जिन्हें हाथ या पैर की जटिल समस्याओं के लिए सामान्य तौर पर विशेषज्ञ और समर्पित सुविधा नहीं मिल पाती. महालक्ष्मी मंदिर परिसर में आयोजित यह कार्यक्रम स्वास्थ्य, सेवा और मानवीयता का अद्वितीय संगम है. इस विशेष सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक की अधिक जानकारी के लिए 8888882588 पर संपर्क किया जा सकता है.
Powered By Sangraha 9.0