एशिया कप जीतकर मुंबई पहुंची टीम इंडिया

01 Oct 2025 11:38:40
 
 

surya 
 
एशिया कप का खिताब अपने नाम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम साेमवार रात मुंबई एयरपाेर्ट पर उतरी, जहां उन्हें जबरदस्त स्वागत मिला. हजाराें प्रशंसक, रंग-बिरंगे पाेस्टर और उत्साहभरी आवाज़ाें के बीच टीम का जश्न जैसा अभिनंदन हुआ. मीडिया और समर्थक दाेनाें ही इस ऐतिहासिक पल काे यादगार बनाना चाहते थे.स्वागत समाराेह के दाैरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि पाकिस्तान काे इस जीत से जवाब देना जरूरी था. यह सिर्फ एक मुकाबला नहीं था, बल्कि आत्मबल और सम्मान की लड़ाई भी थी.
कप्तान और काेच का भावनात्मक रिश्ता सूर्या ने यह भी बताया कि उनके और काेच गाैतम गंभीर के बीच रिश्ता भाई जैसा है. उन्हाेंने कहा, गंभीर भाई जाे भी इशारा करते हैं, मैं बिना साेचे वही करता हूं. हमारे बीच विश्वास का स्तर बहुत ऊंचा है.35 वर्ष के सूर्या ने कहा कि इस जुड़ाव की शुरुआत 2012 से है, जब गंभीर ने काेलकाता नाइट राइडर्स (KKR) काे अपना पहला आईपीएल खिताब दिलाया था.
 
उस वक्त सूर्या KKR की टीम के उपकप्तान थे और उन्हाेंने गंभीर से बहुत-कुछ सीखा.सपाेर्टिंग वेबसाइट रैव स्पाेर्ट्स के बाेरिया मजूमदार से बातचीत में सूर्या ने कहा, हमने एक-दूसरे काे करीब से जाना है. गंभीर ने खिलाड़ी के मानसिक पक्ष, दबाव में फैसले लेना, रणनीति समझने की कला सिखाई है.ट्राॅफी विवाद और अन्य प्रश्नाें के जवाब जब उनसे ट्राॅफी विवाद के बारे में पूछा गया, ताे सूर्या ने कहा कि वह इसे विवाद नहीं मानते. उन्हाेंने कहा कि माैलिक ट्राॅफी केवल एक भाैतिक रूप से नहीं हाेती. वह टीम, सपाेर्ट स्टाफ, संघर्ष और लाेगाें के भराेसे की जीत है. उन्हाेंने आगे कहा, लाेग ट्राॅफी की तस्वीरें कहीं भी पाेस्ट करते हैं, लेकिन असली ट्राॅफी वही है जिसे हमने एक-दूसरे के बीच और जनता के बीच अर्जित किया है.उन्हाेंने यह भी स्वीकार किया कि हार्दिक पांड्या फाइनल में उपलब्ध नहीं थे. मैच से पहले खुद हार्दिक ने कहा था कि अगर मैं नहीं खेल पाऊँ ताे शिवम दुबे काे खेलाना चाहिए, क्याेंकि वह पेस ऑलराउंडर हैं.
Powered By Sangraha 9.0