कसबा पेठ, 30 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) शताब्दी महोत्सव के दौरान दि पूना गुजराती केलवणी मंडल का आवधिक चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ. यह जानकारी संगठन के अध्यक्ष डॉ. राजेश शाह ने दी. इस चुनाव में नितिनभाई देसाई को तीन वर्ष, 2025-2028 की अवधि के लिए संगठन प्रमुख चुना गया, जबकि किरीटभाई शाह और राजेंद्रभाई शाह ट्रस्टी चुने गए. इसी के साथ दस सदस्यों, जनकभाई शाह, हेमंतभाई मणियार, विनोदभाई देडिया, दिलीपभाई जगड़, मोहनभाई गुजराती, ब्रजेशभाई शाह, नीलेशभाई शाह, किरणभाई शाह, दीपेनभाई शाह और निकुंजभाई शाह को छह वर्ष 2025-2031 की अवधि के लिए संगठन के निर्विरोध कार्यकारी सदस्य के रूप में चुना गया. अपना गौरवशाली शताब्दी वर्ष मना रहा, यह संगठन पारंपरिक मूल्यों और आधुनिक शिक्षा के समन्वय के लिए अपनी गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध है. संगठन ने तीन स्थानों, अर्थात् आर. सी. एम. गुजराती प्रशाला आवार (कस्बा पेठ), हरिभाई वी. देसाई महाविद्यालय आवार (बुधवार पेठ) और पीजीकेएम स्कूल आवार (कोंढवा) पर विभिन्न शैक्षणिक केंद्र स्थापित किए हैं. खास बात है कि हरिभाई वी. देसाई कॉलेज ने 2025 से बी.एससी. का साइबर सुरक्षा एक नया पाठ्यक्रम शुरू किया है. बोर्ड की ओर से एक प्रतियोगी परीक्षा मार्गदर्शन केंद्र भी स्थापित किया गया है. बोर्ड द्वारा संचालित सभी संस्थानों में लगभग दस हजार छात्र अध्ययनरत हैं.