सारसबाग, 30 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
महिलाएं केवल घर तक ही सीमित नहीं हैं, वे उद्योग, व्यवसाय और समाज निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं. महिला उद्यमियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, इसका अंदाजा मंगलवार (30 सितंबर) को इस कार्यक्रम में आईं महिला उद्यमियों को देखकर लगाया जा सकता है. मुझे उम्मीद है कि यह संख्या निरंतर बढ़ती रहेगी, ऐसी सदिच्छा चितले समूह के इंद्रनील चितले ने व्यक्त की. सारसबाग के सामने स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर द्वारा सार्वजनिक नवरात्रि महोत्सव में महिला उद्यमियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर ट्रस्टी भरत अग्रवाल, डॉ. तृप्ति अग्रवाल, प्रवीण चोरबेले, हेमंत अर्नालकर आदि उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला उद्यमी उपस्थित थीं. उन सभी का विधिवत सम्मान किया गया. भरत अग्रवाल ने बताया कि नवरात्रि पर्व के अवसर पर महालक्ष्मी मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाता है. इसमें समाज के विभिन्न वर्गों की महिलाओं और बालिकाओं को सम्मानित और प्रोत्साहित किया जाता है.