तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर में दंपति ने 4 कराेड़ का साेने का हार चढ़ाया

01 Oct 2025 11:46:23
 
 

thoughts 
आंध्र प्रदेश के तिरुपति में स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में विशाखापत्तनम के एक दंपति ने 3.86 किलाे वजन का एक स्वर्ण यज्ञाेपवीत (पवित्र धागा) भेंट किया है, जिसकी कीमत 4 कराेड़ बताई जा रही है. यह दान 24 सितंबर काे किया गया. तिरुपति तिरुमाला देवस्थानम द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह दान पुव्वाड़ा मस्तान राव और उनकी पत्नी कुमकुमा रेखा ने किया है.दंपति ने मंदिर परिसर में स्थित रंगनायकला मंडपम में यह बहुमूल्य यज्ञाेपवीत भेंट किया.इस महत्वपूर्ण याेगदान के सम्मान में TTDके चेयरमैन बी.आर. नायडू ने दानदाताओं काे श्रीवारी तीर्थ प्रसादम भेंट कर सम्मानित किया.तिरुपति मंदिर दुनिया के सबसे धनी हिंदू मंदिराें में से एक हैइसी बीच ढढऊ ने एक और महत्वपूर्ण घाेषणा की है. उत्तरी कर्नाटक, गाेवा और महाराष्ट्र के भक्ताें काे सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से कर्नाटक के बेलगावी में एक नया मंदिर बनाने की याेजना है. इस नए मंदिर के सुवर्णा साैधा के पास स्थित हाेने की उम्मीद है.
Powered By Sangraha 9.0