वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम काे भारत दाैरे से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज अल्जारी जाेसेफ पीठ के निचले हिस्से में चाेट के कारण आगामी दाे टेस्ट मैचाें की सीरीज से बाहर हाे गए हैं. यह चाेट पहले भी जाेसेफ काे परेशान कर चुकी थी और हाल ही में स्कैन के बाद पता चला कि पुरानी समस्या दाेबारा उभर आई है. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने जारी बयान में कहा कि जाेसेफ की जगह बारबडाेस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेडियाह ब्लेड्स काे टीम में शामिल किया गया है. यह सीरीज दाे अ्नटूबर से अहमदाबाद में शुरू हाेगी. ब्लेड्स सीमित ओवराें के प्रारूप में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और अब उन्हें टेस्ट टीम में खुद काे साबित करने का माैका मिलेगा.