पुणे, 30 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क ) मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी सरकार में महिलाओं को महत्वपूर्ण पदों पर अवसर प्रदान किए हैं. राज्य के मुख्य सचिव और कई विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिवों के पदों पर महिलाएं कार्यरत हैं. बिजली क्षेत्र में भी महिलाएं अग्रणी भूमिका में हैं. महिला कर्मचारियों को भी अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए, यह विचार ऊर्जा राज्यमंत्री मेघना बोर्डिकर ने सोमवार को पुणे में ळयक्त किए. गणेशखिंड स्थित महावितरण के प्रकाश भवन में सोमवार (29 सितंबर ) दोपहर में आयोजित सम्मान सौदामिनिका कार्यक्रम में बोल रही थीं. यह कार्यक्रम महावितरण पुणे मंडल द्वारा नवरात्रि के अवसर पर नारी शक्ति के सम्मान में आयोजित किया गया था. इस अवसर पर पुणे क्षेत्रीय निदेशक भुजंग खंडारे, मुख्य अभियंता सुनील काकड़े और धर्मराज पेठकर, अधीक्षक अभियंता ज्ञानदेव पडलकर, सिंहाजीराव गायकवाड़, युवराज जरग, अमित कुलकर्णी, विजयानंद काले, संजीव नेहते और अनिल घोगरे सहित सभी महिला अभियंता, अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. ऊर्जा राज्यमंत्री बोर्डिकर ने कहा,महिलाओं को घर से अच्छा वातावरण मिले, तो वे अधिक कुशलता से काम कर सकती हैं. बिजली जैसे जोखिम भरे क्षेत्र में महिलाओं को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. उन्हें अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को भी दूर करना होता है. हालांकि, महावितरण ने महिला कर्मचारियों के लिए बहुत अच्छा वातावरण बनाया है. इसलिए महिलाएं पुरुषों की तरह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं. ऐसे में महिलाओं को भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए और ग्राहक सेवा के लिए तैयार रहना चाहिए. कार्यक्रम में उपस्थित महिला कर्मचारियों को ऊर्जा राज्यमंत्री ने पुस्तक और गुलाब देकर सम्मानित किया. इस दौरान, महिला कर्मचारी वर्षा करंडे, भक्ति जोशी, स्वागती सोलंकुरे और पूजा मेश्राम ने अपने विचार व्यक्त किए.