भूटान की सबसे फेमस जगहाें में से एक राॅयल बाॅटनिकल गार्डन है, जाे थिम्फू से 30 किलाेमीटर की दूरी पर लम्पेरी में स्थित है, यह भूटान का सबसे पहला बाॅटनिकल गार्डन है, जाे 120 वर्ग किलाेमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है. यह गार्डन तीन पहाड़ियाें, हेलेला, दाेचुला और सिंचुला से घिरा हुआ है, यहां कई दुर्लभ पाैधे देखने काे मिल जाएंगे.