ध्रुव ग्लोबल स्कूल को सीबीएसई राष्ट्रीय निशानेबाजी में रजत पदक

11 Oct 2025 15:13:12
bfdbdf
उंड्री, 10 अक्टूबर (आ.प्र.)

ध्रुव ग्लोबल के निशानेबाजों ने सीबीएसई राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक पर कब्जा किया है. यह प्रतियोगिता हाल ही में यूपी के नोएडा स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई. निशानेबाज गंधर्वी शिंदे, ईवा मोदी, मैत्रेई दाते, अद्वैत शिंदे, अनन्या कांबले, अहान कुमार, विक्रमादित्य सिंह परमार और दिशांक टिटोरिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया. अंडर-14 लडकों की टीम ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता. वहीं अंडर-14 लड़कियों की टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए इसी स्पर्धा में छठा स्थान हासिल किया. अंडर- 17 लड़कियों की टीम ने भी 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में 13वां. स्थान हासिल किया. ध्रुव ग्लोबल स्कूल के वेिशस्त यशवर्धन मालपानी, निदेशक अनिष्का मालपानी और प्रधानाचार्य शारदा राव ने सभी खिलाडियों और प्रशिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी. टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाली कोच उज्ज्वला बोराडे की विशेष प्रशंसा की गई.
 
 
Powered By Sangraha 9.0