किसी काे भी ओबीसी के अधिकाराें पर अतिक्रमण नहीं करने देंगे

11 Oct 2025 14:40:10
 

oBC 
 
नागपुर में समस्त ओबीसी समाज द्वारा आयाेजित एक विशाल मार्च में सरकार के खिलाफ तीव्र आक्राेश व्यक्त किया गया. इस माेर्चा की मुख्य मांग मराठा आरक्षण संबंधी 2 सितंबर के सरकारी फैसले काे तत्काल रद्द करना था. यह माेर्चा यशवंत स्टेडियम से शुरू हाेकर संविधान चाैक पर एक सभा में तब्दील हाे गया.माेर्चा का नेतृत्व कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री विजय वडेट्टीवार ने किया.उन्हाेंने कहा कि हम मराठा आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हम किसी काे भी ओबीसी के अधिकाराें का अतिक्रमण नहीं करने देंगे. इस माेर्चा में विदर्भ के विभिन्न जिलाें से हजाराें ओबीसी बंधु, सामाजिक नेता और संगठनाें के प्रतिनिधि शामिल हुए.
 
प्रदर्शनकारियाें का आराेप है कि मराठा समुदाय काे कुनबी प्रमाणपत्र जारी करने का सरकार का फैसला सीधे ताैर पर ओबीसी के आरक्षण पर अतिक्रमण है. इसलिए, उन्हाेंने इस जीआर काे रद्द करने और ओबीसी के आरक्षण अधिकाराें काे बरकरार रखने की मांग की. इस आंदाेलन ने राज्य में ओबीसी बनाम मराठा आरक्षण विवाद के फिर से बढ़ने की आशंका पैदा कर दी है.विदर्भ समेत राज्य भर के ओबीसी इस मार्च में शामिल हुए राज्य के ओबीसी समुदाय ने नागपुर में एक माेर्चा निकला. यह माेर्चा यशवंत स्टेडियम से शुरू हाेकर संविधान चाैक पर समाप्त हुआ. विदर्भ समेत राज्य भर से पदाधिकारी, कार्यकर्ता और हज़ाराें नागरिक इस माेर्चा में बड़ी संख्या में शामिल हुए. सुबह से ही माेर्चा में भारी भीड़ उमड़ने के कारण, नागपुर पुलिस ने यातायात व्यवस्था के लिए विशेष व्यवस्था की थी. आयाेजकाें ने माेर्चा काे शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से निकालने की अपील की थी.
Powered By Sangraha 9.0