पुणे, 10 अक्टूबर, (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क ) दिवाली के अवसर पर विदेश में दिवाली फराल भेजने के लिए डाक विभाग ने पुणे शहर के पूर्व और पश्चिम विभाग के अंतर्गत डाक कार्यालयों में पार्सल की सुविधा उपलब्ध की है. इस बीच अमेरिका (यूएसए) को भी कम से कम सौ डॉलर वैल्युएशन तक ही पार्सल भेजने की सुविधा शुरू की गई है. इसी के साथ पार्सल पैकेजिंग की भी सुविधा उपलब्ध की गई है. यह जानकारी सीनियर सुपरिंटेंडेंट (पुणे सिटी ईस्ट) समीर महाजन और सीनियर सुपरिंटेंडेंट (पुणे सिटी वेस्ट) नितिन येवला ने शुक्रवार को दोपहर तीन बजे आयोजित पत्रकार वार्ता में दी. अमेरिका द्वारा भारत पर टैेरिफ लगाने के बाद अमेरिका की डाक सेवा पिछले कुछ दिनों से बंद हैं. इस बीच 25 सितंबर से 10 अक्टूबर तक प्रायोगिक तौर पर पार्सल भेजना शुरू किया. दिवाली भी नजदीक है और अमेरिका में भी अनेक नागरिकेों के रिश्तेदार रहते हैं. इस के चलते अब कम से कम सौ डॉलर तक वैल्युएशन होने वाले पार्सल्स ही अमेरिका भेजे जाएंगे. यानी कि भारतीय रुपयों में साधारणतः 8,800 और उससे भी कुछ ज्यादा के चार्जेस दे कर अमेरिका पार्सल भेज सकेंगे. लेकिन डॉलर की कीमत में हर दिन उतार-चढाव होता रहता है, इसलिए पार्सल्स के लिए थोडा ज्यादा चार्ज भी देना पड सकता है. जानकारी सीनियर सुपरिंटेंडेंट(पुणे सिटी ईस्ट) समीर महाजन ने कहा कि, प्राइवेट सेवा की तुलना में डाक विभाग की सेवा किफायती दरों में उपलब्ध हैं. डाक विभाग से नागरिकों का एक तरफ से भावनात्मक रिश्ता रहा है. भारतीय डाक सेवा का उद्देश्य नागरिकों को सेवा प्रदान करना हैं, इसलिए नागरिकों को भी डाक सेवा का लाभ उठाना चाहिए. सौ डॉलर्स में नागरिक विदेश में दिवाली फराल और वस्तु या कपडे भेज सकते हैं. अमेरिका के लिए भी पार्सल बुकिंग शुरू की गयी है. पार्सल के लिए पैकेजिंग की भी व्यवस्था डाक विभाग द्वारा की गई है. यदी किसी कारण नागरिक पार्सल डाक कार्यालय तक नहीं ला सकते, तो हमारे पोस्टमैन और कर्मचारी उनके घर जाकर पार्सल से सकते हैं.
10 से 15 दिन में पार्सल मिल जाते है
सीनियर सुपरिंटेंडेंट (पुणे सिटी वेस्ट) नितिन येवला ने कहा, 2023 में दिवाली के अवसर पर विदेश में पुणे से 900 पार्सल्स् भेजे गए थे. 2024 में 2000 पार्सल्स् भेजे गए हैं. सबसे ज्यादा पार्सल्स् अमेरिका भेजे जाते हैं. लेकिन अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगाने के बाद कुछ दिन पहले भारत द्वारा टपाल सेवा निलंबित की गई थी. कनाडा में भी वहां के डाक सेवा पिछले कुछ दिनों से बंद रखी गई है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया, न्युजीलैंड, मिडिल ईस्ट के देश और अन्य ऐसे कुल मिलाकर सौ देशों में रहनेवाले भारतीय नागरिकों के लिए यहां से पार्सल्स् भेजे जा रहे हैं. 10 से 15 दिन में विदेश में रहनेवाले नागरिक को पार्सल मिल जाता है.