पूर्व क्रिकेटर नवजाेत सिद्धू ने फिर पंजाब की सियासत में हलचल मचा दी है. सिद्धू ने अचानक दिल्ली में प्रियंका गांधी से मुलाकात की. इसके बाद सिद्धू ने साेशल मीडिया पर फाेटाे पाेस्ट करते हुए लिखा- अपने मार्गदर्शक, प्रकाशस्तंभ और संरक्षक देवदूत से मिला. कठिन और चुनाैतीपूर्ण समय में साथ देने के लिए बस उनके और भाई के प्रति आभारी हूं्. इस मुलाकात काे इसलिए अहम माना जा रहा है क्याेंकि नवजाेत सिद्धू की पत्नी डाॅक्टर नवजाेत काैर सिद्धू अमृतसर से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं. वह फील्ड में भी एक्टिव हाेकर लाेगाें से मुलाकात करने लगी हैं. प्रदेशमें 2027 में विधानसभा चुनाव हाेने हैं.इस मुलाकात के बाद सीएम भगवंत मान सिद्धू पर तंज कसा.
सीएम भगवंत मान ने कहा-सिद्धू कितनी बार राजनीति में आएंगे, कितनी बार छाेड़ गए. ना मैं प्रियंका गांधी की अपाॅइंटमेंट लाकर देता हूं, ना मुझे पूछ कर मिलते हैं. कभी कहते हैं शाेज में जाना है, कभी पंजाब के एजेंडे की फाइल से धूल हटाते हैं. नवजाेत सिंह सिद्धू काे ऑल द बेस्ट. सिद्धू की इस मुलाकात से पंजाब कांग्रेस में भी हलचल मची हुई है. कांग्रेस पहले ही प्रधान अमरिंदर राजा वड़िंग, नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा समेत कई गुटाें में बंटी है. लुधियाना से सांसद चुने जाने के बाद राजा वड़िंग के पास प्रधान पद की भी जिम्मेदारी है. ऐसे में राजनीतिक गलियाराें में यह भी चर्चा है कि कहीं हाईकमान फिर सिद्धू परिवार काे काेई बड़ी जिम्मेदारी देकर चाैंका न दे. नवजाेत सिद्धू ने 2022 में अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ा था लेकिन वह चुनाव हार गए.