दक्षिणी फिलीपींस में 7.5 तीव्रता का भूकंप, जनहानि की सूचना नहीं

11 Oct 2025 14:07:24
 
 

phili 
दक्षिणी फिलीपींस के दावाे ओरिएंटल प्रांत में शुक्रवार सुबह 7.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद फिलीपींस ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान ने मिंडानाओ के तटीय क्षेत्राें के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की.संस्थान ने एक रिपाेर्ट में कहा कि स्थानीय समयानुसार सुबह 9:43 बजे भूकंप आया. यह माने नगर पालिका से लगभग 44 किलाेमीटर उत्तर-पूर्व में, 20 किलाेमीटर की गहराई पर था. संस्थान ने शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 7.6 बताई थी. संस्थान ने तटीय समुदायाें के निवासियाें काे तुरंत ऊंचे स्थानाें पर चले जाने और तट से दूर रहने की भी सलाह दी है.
 
साथ ही चेतावनी दी है कि एक मीटर से ज़्यादा ऊंची खतरनाक सुनामी लहरें कुछ ही मिनटाें या घंटाें में भूकंप के केंद्र के पास के क्षेत्राें काे प्रभावित कर सकती हैं.सुनामी की चेतावनी में कहा गया है, ये लहरें घंटाें तक जारी रह सकती और बंद खाडियाें और जलडमरूमध्य में और भी ऊंची हाे सकती हैं. संभावित झटकाें और समुद्र-स्तर में बदलाव के मद्देनजर दावाओ ओरिएंटल, दावाओ डी ओराे और आसपास के प्रांताें में स्थानीय आपदा जाेखिम न्यूनीकरण कार्यालयाें काे चाैकस रखा गया है. यह भूकंप पूर्वी विसाय क्षेत्र में, विशेष रूप से पूर्वी समर, दक्षिणी लेयते और मध्य फिलीपींस के लेयते प्रांताें में महसूस किया गया.
Powered By Sangraha 9.0